एसीबी के ड्राइवर ने की खुदकुशी की कोशिश

JLNअजमेर। एसीबी कोर्ट में आने वाले लोग और राहगीर सोमवार सुबह उस समय हक्केबक्के रह गये जब कोर्ट की छत से एक युवक ने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक एसीबी कोर्ट में ही वाहन चालक के पद पर कार्यरत है। युवक के होश में नहीं आने की वजह से फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के कारणो का खुलासा नही हो पाया है।
एसीबी कोर्ट का वाहन चालक हाफिज खान सोमवार सुबह लगभग 11 बजे पुराने आरपीएससी भवन स्थित एसीबी कोर्ट की छत से कूद गया। तीन मंजिला भवन की छत से गिरने की वजह से हाफिज के गम्भीर चोटे आयी और वह अचेत हो गया। हाफिज को इलाज के लिए जेएलएन अस्पातल में भर्ती करवाया गया है जंहा उस की हालत गम्भीर बनी हुई है। मामले की जाँच सिविल लाइंस थाना पुलिस कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह के अनुसार फिलहाल हाफिज की बेहोशी नहीं टूट पाने के चलते उस के बयान सम्भव नही हो पाये है। सूत्रांे की माने तो हाफिज पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हाफिज द्वारा आत्महत्या के इस प्रयास के पीछे मानसिक परेशानी है या कोई और वजह यह हाफिज के होश में आने के बाद ही पता चल पायेगा।

error: Content is protected !!