पायलट ओर एसपीजी ने किया सभास्थल का निरीक्षण

sachin pioletअजमेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 25 नवम्बर को पुष्कर के मैला मैदान मे होने वाली आमसभा को लेकर सुरक्षा एंजेसीयां ओर कांग्रेस के नेता तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। जहां एक ओर एसपीजी के अधिकारीयों ने दिन भर पुष्कर में डेरा डाले रखा वहीं दूसरी ओर केंद्रिय कंपनी मामलात मंत्री सचिन पायलट ने भी सभास्थल का जायजा लिया। एसपीजी के अधिकारीयों ने मोतीसर गांव में बने हैलीपेड सहित मेला मैदान का निरीक्षण किया। साथ ही उन मार्गो का भी निरीक्षण किया जिनसे होकर राहुल गांधी का काफिला निकलने वाला है। एसपीजी अधिकारीयों ने सभास्थल में मंच सहित अन्य विषयों पर बारिकी से अध्ययन किया। इसके अलावा मेला मैदान के पास ही राहुल गांधी के दो हैलीकाप्टर उतारने के लिये अस्थायी हैलीपेड बनाने का काम शुरू हो गया है। सचिन पायलट का हैलीकाप्टर मोतीसर गांव मे स्थित हेलीपेड पर उतरा। यहां से उन्होने सभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। पायलट ने कहा कि केंद्र ओर राज्य सरकार ने जो विकास की गंगा बहायी है उससे जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह है ओर जनता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देगी।

error: Content is protected !!