लॉ कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य की कुर्सी पर किया कब्जा

law college01अजमेर। राजकीय विधि महाविधालय में सोमवार को छात्रसंघ पदाधिकारियो ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये हंगामा खडा कर दिया। अपनी मांगो के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने प्राचार्य की अनुपस्थिति में उनकी कुर्सी पर कब्जा कर लिया।
विधि महाविधालय में की गई फीस वृद्धि के खिलाफ रोष का इजहार करने और की गयी  फीस वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग कर रहे छात्र नेताओं ने अनुशासन की सभी सीमाएं लांघ दी। छात्रांे का नेतृत्व कर रहे कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गुर्जर ने प्राचार्य की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। गुर्जर ने भले ही कुछ देर के बाद प्राचार्य की कुर्सी छोड़ दी लेकिन गुर्जर को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं था।
गौरतलब है कि अजमेर के विधि महाविधालय की मान्यता का विवाद लम्बे समय से चला आ रहा है। मान्यता नहीं मिल पाने के चलते वर्तमान सत्र में एलएलबी और एलएलएम् प्रथम वर्ष में प्रवेश भी सम्भव नहीं हो पाये है। छात्रो का आरोप है की कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्रो का भविष्य अधर में है ऊपर से कॉलेज लगातार फीस में वृद्धि कर गरीब छात्रो के हितो पर कुठाराघात कर रहा है।

error: Content is protected !!