नांदी फाउंडेशन की सेंट्रलाइज किचन सीज

naandi01अजमेर। पुरे प्रदेश में सोमवार को फिर से पोषाहार स्कूलों में ही बनाया जायेगा। पोषाहार तैयार कर वितरित करने वाली नांदी फाउंडेशन ने लगभग 6 करोड़ रूपये की बकाया राशि नहीं मिलने के बाद पोषाहार तैयार करने और वितरित करने से इंकार कर दिया है। अजमेर में फाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा सेंट्रलाइज किचन से मशीनो को ले जाने की खबर के बाद स्थानीय प्रशासन ने सेंट्रलाइज किचन परिसर को सील कर दिया।
प्रदेश में पोषाहार वितरण कि जिम्मेदारी सँभालने वाली नांदी फाउंडेशन यु तो खराब पोषाहार की खबरो के चलते शुरुआत से ही विवादो में रही थी। प्रदेश में 16 सेंट्रलाइज किचन का संचालन करने वाली नांदी फाउंडेशन के खिलाफ हर जगह बड़ी संख्या में शिकायते मिलने के बाद जांच की प्रक्रिया जारी थी। अब जब 1 दिसंबर से फाउंडेशन ने पोषाहार पकाने से इंकार किया तो सरकार और फाउंडेशन के बीच विवाद गहराने लगा। सोमवार को तोपदड़ा स्कूल के निकट सेंट्रलाइज किचन से फाउंडेशन के मेनेजर ने खाना पकाने की अत्याधुनिक मशीनो को ले जाने का प्रयास किया तो अजमेर जिला परिषद और प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियो ने आननफानन में परिसर को सील कर दिया। अधिकारियांे के अनुसार अब इस संबंध में कमेटी का गठन किया जा रहा है। जो इस विवाद के संबंध में अंतिम निर्णय लेगी।
वही नांदी फाउंडेशन के अधिकारियो का कहना है कि प्रदेश भर में सरकार ने एम्ओयु का पालन नही किया। लगभग सभी जिलो में भुगतान में आ रही समस्याओं के चलते नांदी फाउंडेशन ने पोषाहार कार्यक्रम से हाथ खींचे है। मेनेजर सुशिल गुप्ता की माने तो अजमेर में जिन मशीनो पर सरकार अपना हक जता रही है उस पर फाउंडेशन का ही अधिकार है।
अधिकारियों के अनुसार परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। विवाद का अंतिम निपटारा होने तक यह परिसर सील रहेगा। बताया जा रहा है की इस परिसर में लगभग 700 क्विंटल गेंहू के साथ ही अन्य खाद्य सामग्री भी सील हो गई है यदि जल्द सरकार और नांदी फाउंडेशन के बीच के विवाद का निपटारा नहीं हुआ तो लाखों रूपये कीमत की खाद्य सामग्री खराब होने की आशंका है।

error: Content is protected !!