जयपुर। विशेष बच्चों को रचनात्मक शिक्षा के जरिए समाज की मुख्याधारा में लाने के लिए सतत प्रयासरत गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान दिशा की ओर से सोमवार को निर्माण नगर-सी स्थित संस्थान परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
दिशा की निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिशा के होनहार खिलाडिय़ों सुमित गर्ग और अनुराग राठी के एशिया पैसिफिक रीजनल कॉमनवेल्थ गेम्स-2013 में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मैडल जीतने के उपलक्ष्य में किया गया। सम्मान समारोह में खिलाडिय़ों तथा उनके परिवारजनों को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिशा की फाउंडर पी.एन. कावूरी, सह-निदेशक अर्पिता यादव सहित संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, बच्चे और उनके परिवारजन भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सुमित और अनुराग ने इस प्रतियोगिता में कुल चार पदक जीते हैं। इनमें सुमित ने बैडमिंटन (सिंगल) में गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक जीता है, जबकि अनुराग ने बोच्चि के टीम इवेंट में सिल्वर और सिंगल में ब्रॉन्ज पदक जीता है। ऑस्टे्रलिया के न्यू कास्टल में 30 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर, 2013 तक आयोजित हुई विशेष बच्चों की इस प्रतियोगिता में 32 देशों के 2050 विशेष खिलाडिय़ों ने 4 अलग-अलग प्रतिस्पद्र्धाआें में भाग लिया था। प्रतियोगिता में राजस्थान के पांच खिलाडिय़ों ने कुल 9 मैडल जीते, जिनमें दिशा के दो खिलाडिय़ों द्वारा जीते गए 4 मैडल (एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज) भी शामिल हैं।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
निर्माण नगर-सी, जयपुर
मो$ : 8233788887
फोन : 0141-2393319
