जिला कलक्टर ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

कार्यस्थल पर छाया, पानी व दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
अधिकारियों को कहा , गुणवत्ता का रखें खास ख्याल

अर्जुनपुरा जागीर में विद्यार्थियों से मिड-डे मील की जानकारी लेते जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया।
अर्जुनपुरा जागीर में विद्यार्थियों से मिड-डे मील की जानकारी लेते जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया।

 

अर्जुनपुरा जागीर में मनरेगा कार्य में श्रमिकों की हाजिरी लेते जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया।
अर्जुनपुरा जागीर में मनरेगा कार्य में श्रमिकों की हाजिरी लेते जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया।

 

विद्यार्थी से गिनती सुनते जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया।
विद्यार्थी से गिनती सुनते जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया।

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को पीसांगन पंचायत समिति के विभिन्न गाँवों में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी व दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री गालरिया बुधवार को अर्जुनपुरा जागीर ग्राम पंचायत में चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पीसांगन विकास अधिकारी, ग्रामसेवक एवं मेट से कार्य की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामसेवक व श्रमिकों से कहा कि यह सड़क आपके गाँव की सुविधा के लिए बन रही है। इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखें।
श्री गालरिया ने कार्य पर उपस्थित श्रमिकों की हाजिरी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि श्रमिकों की सुविधा के लिए छाया, पानी एवं दवाओं का पूरा इन्तजाम रखें। इसके बाद श्री गालरिया राजगढ़ ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित श्रमिकों की जानकारी ली तथा सरपंच व अन्य ग्रामीणों से कामकाज की गुणवत्ता के बारे में पूछा। जिला कलक्टर श्री गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण करें। श्रमिकों को भुगतान नियमित रूप से करवाने की व्यवस्था करें।

विद्यार्थियों से ली मिड-डे मील की जानकारी
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को ग्राम अर्जुनपुरा जागीर के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से मिड-डे मील की जानकारी ली। गालरिया आज दोपहर में विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि आपको भोजन कैसा मिलता है। विद्यार्थियों ने बताया कि भोजन स्वादिष्ट मिलता है तथा पूरी मात्रा में दिया जाता हैं। श्री गालरिया ने विद्यार्थियों से पढ़ाई की भी जानकारी ली। एक बच्चे से उन्होंने गिनती सुनी। उन्होंने विद्यालय में मिड-डे मील के तहत मिले खाद्यान्न का स्टॉक भी जांचा। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की पढ़ाई तथा दोपहर के भोजन का विशेष ध्यान रखें।

विद्युत आपूर्ति सुधारने के निर्देश
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। ग्राम अर्जुनपुरा जागीर एवं राजगढ़ में ग्रामीणों ने कहा कि दिन में थोडी बहुत कटौती होती है। इस पर श्री गालरिया ने तुरन्त विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी जाए।

error: Content is protected !!