राजनैतिक दल मतदाताओं को जागरूक करें-मिर्जा

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
अजमेर। उपजिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जेड बी. मिर्जा ने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वो अपने बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु जागृत करे। प्रशासन एवं राजनीतिक दलों के संयुक्त प्रयासों से अधिक से अधिक युवा मतदाताओं एवं वंचित मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जा सकेंगे।
श्री मिर्जा आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2014 तक निर्धारित किया गया है। जिसके तहत जिन व्यक्तियों की आयु दिनांक एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष या इससे अधिक है एवं जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके नाम प्ररूप-6 भरकर दर्ज कराए जा सकते हैं। पूर्व में पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनकों अभी तक फोटो पहचान पत्र जारी नहीं किए गए हंै या मतदाता सूची में की किसी प्रविष्टि में संशोधन करवाना चाहते हंै तो ऐसे मतदाता प्रारूप-8 में आवेदन कर सकेंगे। मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 को किया जाएगा।
श्री मिर्जा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आगामी 22 दिसंबर, 25 दिसंबर एवं 29 दिसंबर को बूथ लेवल अधिकारी प्रात: 9 से सांय 6 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावें एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन दिनों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक भाग के लिए नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों पर एक-एक बूथ स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करने की व्यवस्था करे। इससे संबंधित एक प्रपत्र भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया।

error: Content is protected !!