अजमेर। मसूदा की नवनिर्वाचित विधायक सुशील कंवर पलाडा ओर उनके पति समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का विजयनगर की जनता ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान ऐसा एतेहासिक नजारा था, जो शायद वहां कभी भी देखने को नहीं मिला होगा। वहीं पलाडा दंपति ने उन्हें विजयश्री दिलाने के लिए लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। पलाडा दंपती दोपहर लगभग एक बजे अजमेर के घूघरा हैलीपेड से विजयनगर के लिए रवाना हुए और सीधे बिजयनगर पहुंचें। जहां उनकी अगवानी के लिए हजारों की तादात में जनसमुदाय पलक पावडे बिछाकर तैयार था। जैसे ही पलाडा दंपति हैलीपेड पर उतरे आसपास का क्षेत्र उनके जयकारे से गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक पूरे शहर में जुलूस निकाला, जहां कदम-कदम पर पलाडा दंपति का अति उत्साह से स्वागत किया गया। बिजयनगर शहर की धरती पर पलाडा दंपति की ओर से आभार व्यक्त करने के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया। पलाडा दंपति के साथ जिला परिषद सीईओ सीआर मीणा भी बिजयनगर पहुंचे।