ब्यावर। ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा में आगामी 31 दिसम्बर तक सचालित हो रहे विधानसभा ही मतदाता सूची संबंधित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कीे प्रभावी क्रियान्विति हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद द्वारा 23 सैक्टर अधिकारियों को तैनात कर उन्हें क्षेत्रावार जिम्मेदारी सौंपी गई है। सैक्टर प्रभारी अधिकारी क्षेत्रा में लगे हुए बीएलओ के कार्याे का प्रभावी निरीक्षण व पर्यवेक्षण करते हुए बीएलओ को उचित निर्देशन दंेगे । इस संबंध मंे एसडीम भगवती प्रसाद ने गुरूवार को सैक्टर अधिकारियांे की बैठक आहूत कर संबंधित मतदान केन्द्रों की सूची व अन्य महत्वपूर्ण वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।
एसडीएम ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी सैक्टर ऑफिसर 22दिसम्बर एवं 29 दिसम्बर को अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित मतदान केन्द्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे तथा सायं 6 बजे प्रपत्रा -6 , 7 , 8 एवं 8 क मंें संकलित सूचनाएं भागवार बीएलओ से संकलित करंेगे एवं दूसरे दिन प्रातः 10 बजे स्थानीय चुनाव शाखा कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रा ब्यावर में 7 सैक्टर अधिकारी लगाये गए हैं जिनमें मतदाता भाग संख्या 31 से 40 हेतु सहायक रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) घीसालाल, भाग सं0 41 से 50 हेतु सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा, 51 से 60 हेतु सहा0निदेशक कृषि ओ0पी0शर्मा, भाग सं0 61 से 70 हेतु व्याख्याता ताराचंद जांगिड, भाग संख्या 71 से 83 हेतु व्याख्याता पदम चन्द जैन, भाग सं0 71 से 83 हेतु अशोक चतुर्वेदी एवं भाग सं098 से 109 हेतु कृषिमण्डी सचिव महेश शर्मा को लगाया गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रा में 16 सैक्टर अधिकारियों को लगाया गया है जो विधानसभा मतदाता सूची केे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्यरत बीएलओ द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यांे का समुचित रूप से निरीक्षण व पर्यवेक्षण करेंगे तथा एसडीएम द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपेक्षित संकलित सूचना रिपोर्ट संकलित कर स्थानीय चुनाव शाखा कार्यालय को अवगत कराएंगेे।
विशाल पुरूष नसबंदी शिविर
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में शुक्रवार 20 दिसम्बर को विशाल पुरूष नसबंदी (एनएसवी) शिविर लगाया जा रहा हैं। पीएमओ दिलीप चौधरी के अनुसार शिविर को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने लिए सभी माकूल प्रबंध कर लिए गए है।
लॉटरी द्वारा स्थानीय पत्राकारों को भूखण्ड आवंटन 20 दिसम्बर को
नगर परिषद ब्यावर सीमा में निवास करने वाले पत्राकारों को भूखण्ड आवंटन करने हेतु शुक्रवार 20 दिसम्बर को साढे़ तीन बजे नगर परिषद ब्यावर परिसर में परिषद के सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली जाएगी। नगर परिषद आयुक्त ओ0पी0 धीधवाल के अनुसार भूखण्ड आवंटन हेतु एक कमेटी गठित की गई है । कमेटी में आयुक्त नगर परिषद ओ0पी0धीधवाल, सहायक लेखाधिकारी घनश्याम तंवर, कार्यालय अधीक्षक दुर्गालाल जाग्रत तथा वरिष्ठ लिपिक भंवर नाथ को शामिल किया गया है, जिनकी देखरेख में ब्यावर नगरपरिषद सीमा में निवास करने वाले पत्राकार बन्धुओं हेतु बनने वाली पत्राकार कॉलोनी खसरा नं0 1075 / 1 हाईवे सैदरिया के भूखण्डों का आवंटन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। आयुक्त ओ0पी0 धीधवाल ने ज़रूरतमंद पत्राकार बन्धुओं को इस मौके पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम बनाया जाएगा
आम जन के हितार्थ ब्यावर शहर में आवागमन एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाया जाएगा। इस आशय के दिशा-निर्देश एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा संबंधित विभागीय कार्यालयों के अधिकारियों को प्रदान किये हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा इस बारे अपने स्तर से की गई कार्यवाही संबंधी अनुपालना रिपोर्ट भी चाही हैं।
एसडीओ ने आयुक्त नगरपरिषद आयुक्त को निर्देशित किया है है कि गत 29 अक्टूबर को आहूत कीगई स्ट्रीट वेण्डर नीति की बैठक के तहत दिये गए निर्देशों की रिपोर्ट करेंगे। इनमें चांगगेट पर पार्किंग हेतु चिन्हित जगह पर पीलर खडे करवाकर चैन लगाने, हरा-चारा बेचने वालों का मुख्य सड़क पर हरा चारा न डालने हेतु पाबंद करने, सुभाष बाग मंे पुरानी निर्माण हटवाकर पार्किंग व्यवस्था करवाने, एसडीओ निवास के सामने स्थित कौमी एकता स्मारक के सैान्दर्यीकरण की योजना बनाने, ब्यावर शहर में अन्य स्थानांे पर पार्किंग हेतु पूर्व बैठकों में प्रदत्त निर्देशानुसार चिन्हित जगहों पर पार्किंग हेतु निर्माण कार्य करवाने, नये कन्टेनर (कचरा-पात्रा) की कार्यवाही करने, मुख्य बाजार में कचरा पात्रा रखवाने, नये भर्ती सफाई कार्मिकों को ट्रोलियां खरीदने संबंधी कार्यवाही करने, शहर में स्थापित अस्थाई कचरा संग्रहण केन्द्रों केा मुख्य मार्गाे से हटवाने तथा कचरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर ही डलवाना सुनिश्चित करने तथा फल-सब्ज़ी के ठेलांेवालों को चिन्हित स्थानों पर ही खड़े करवाने व सी0सी0प्लेटफार्म बनवाने संबंधी कार्यवाही बाबत् अनुपालना रिपोर्ट देेने को कहा गया है। एसडीओ ने थानाधिकारी ब्यावर सिटी एवं आयुक्त नगर परिषद से कहा है कि स्ट्रीट वैण्डर नीति की गत दिनों सम्पन्न बैठक के तहत फल-सब्ज़ी के ठेलों के लिए स्थान चिन्हित किये गए थे तथा उन्हें निर्धारित स्थानांे पर खड़ा रहने दिया जावे तथा मुख्य बाजारों में फल-सब्जी ठेलावालों को खडा नहीं रहना दिया जाएं। लेकिन प्रायः देखने में आया है कि मुख्य बाजार में व्यवस्था अबभी पूर्ववत् ही चली आ रही है। फल-सब्ज़ी के ठेले प्रातः से ही मुख्य बाजारों में आकर यातायात व कानून व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हेैं। दैनिक समाचार-पत्रों मेंभी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया जा रहा है तथा नगर परिषद प्रशासन व पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न-चिन्ह लगाया जा रहा है। अतः पुनः निर्देश हेैं कि फल-सब्जी के ठेलांे नियत/ चिन्हित स्थानों पर खडे रहने हेतु व्यवस्था सुचारू कराएं तथा मुख्य बाजार अथवा नियत स्थानों के अतिरिक्त खडे होने वाले ठेला वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाकर अनुपालना से अवगत कराएंगे।
एसडीओ ने ब्यावर रोडवेज पथ-परिवहन निगम के मुख्य आगार प्रबन्धक को हिदायत दी है कि उपखण्ड कार्यालय में सम्पन्न यातायात संबंधी पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, रोड़वेज व उपखण्ड प्रशासन की संयुक्त बैठक में ब्यावर शहर के आगामी विस्तार को देखते हुए सुव्यवस्थित यातायात के मध्यनज़र चांग गेट स्थित बुकिंग विण्डो को पार्श्वनाथ चिकित्सालय के सामने स्थानान्तरित करने तथा चांग गेट पर बसों मंे सवारी चढ़ाने-उतारने तथा सेन्दड़ा रोड़ पर स्थित बुकिंग विण्डो को अजगर बाबा थान के पास स्थानान्तरित करने हेतु निर्देश दिये गए थे, अतैव उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।
जिला परिवहन अधिकारी एवं इंचार्ज़ यातायात प्रभारी: एसडीओ ने ब्यावर शहर में अवैध वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी ब्यावर तथा थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी के ज़रिये इंचार्ज़ यातायात प्रभारी ब्यावर को हिदायत प्रदान की है। एसडीओ के अनुसार प्रायः यह देखने मंे आया है कि ब्यावर शहर में निजी/प्राइवेट वाहन बिना सक्षम अनुमति के शहर में धडल्ले से दौड़ रहे हैं तथा केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर भी सवारी उतारते / चढ़ाते हैं। मुख्य मार्गोे पर नो-पार्किंग स्थलों पर भी वाहन पार्क कर देने से शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है। अतः बस स्टेण्ड के प्रतिबन्धित क्षेत्रा व नो-पार्किंग जोन में खडे रहने वाले वाहनों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए अनुपालना रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय मे भिजवाना सुनिश्चित करें।
ग्राम नरबदखेड़ा में लगा भूअवाप्ति अवार्ड शिविर
एनएच 8 से ब्यावर होतेहुए गौमती चौराहा फेारलेन निमाणर््ा हेतु अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के संबंध में गुरूवार को निकटवर्ती ग्राम नरबदखेडा में भूमि अवाप्ति अवार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मन्तव्य उक्त फोरलेन कंे दायरे में आने वाले ग्राम नरबदखेड़ा, केसरपुरा, गोहाना, सनवा तथा राजियावास के प्रभावित भूमि मालिकों केा मुआवज़ा (अवार्ड) राशि प्रदान किया जाना है। ग्राम नरबदखेडा में आयोजित यह भूमि अवाप्ति अवार्ड शिविर शुक्रवार एवं शनिवार को भी ज़ारी रहेगा।
एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने के हल्का पटवारियों व गिरदावरों तथा सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय जयपुर के ऐसिस्टेन्ट एक्जीकुटिव इंजीनियर जितेन्द्र जोरवाल सहित अन्य संबंधित स्टाफ के साथ गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय में बैठक की तथा भूमि-अवाप्ति अवार्ड शिविर की गतिविधियों की जानकारी ली । एसडीएओ ने बैठक में उपस्थित हुए स्टाफ / अधिकारियों से कहा कि उक्त फोरलेन निर्माण की वज़ह से देय अवार्ड की राशि नियमानुसार पात्रा/ हकदार भूमि मालिक को दी जानी चाहिए । इस दृष्टि से क्षेत्राके संबंधित ग्राम सरपंच, ग्राम सेवक तथा ग्राम रोजगार सहायक का सकारात्मक सहयोग भी लिया जा सकता है। बैठक मे ंऐसिस्टेन्ट एक्जीकुटिव इंजीनियर व उनके सहयोगियों ने एसडीओ को आश्वस्त किया कि पात्रा व्यक्तियों को नियमानुसार लाभान्वित किया जाएगा, इस कार्य में पूरी सतर्कता व मुस्तैदी बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर का लाभ उठाने केलिए संबंधित व्यक्ति को अपने 10 रूपये का स्टाम्पयुक्त सहमति पत्रा, दो फोटो, जमामंदी की नकल, बैंक पास बुक, पहचान पत्रा आदि की फोटो प्रतियांे के साथ शिविर में उपस्थित होने की सलाह दी है।
मतदाता को सलाह
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने मतदाता को सलाह दी है िक वे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्रा में चलाये जा रहे विधान सभा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधित करवाने संबंधी कार्यवाही आगामी 31 दिसम्बर तक अवश्य करवाले। संबंधित फार्म क्षेत्रा के बीएलओ के पास उपलब्ध हैं अथवा यह निर्वाचन विभाग की विभागीय वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
एसडीएम ने बताया कि यदि कोई मतदाता अपना नाम अपने घर के नज़दीक के बूथ में जुडवाना चाहता है तो वह फार्म नं. 8(क) भरें। इसी तरह जरूरतमंद व्यक्ति मतदाता सूची मे अपना जुड़वा सकता है अथवा मतदाता के नाम आदि संबंधी गलत प्रविष्टि हो रखी है तो उसे भी दुरूस्त करवाया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत हों तो वह नियंत्राण कक्ष (तहसीलदार ब्यावर) के फोन नं. 01462-257132 अथवा चुनाव शाखा कार्यालय ब्यावर के फोन नं. 01462-251150 से सम्पर्क कर सकते हैं।