अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक एक हजार 225 औद्योगिक कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा नवम्बर माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्षनों में 760 कनेक्षन लघु उद्योगों को, 339 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 126 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्षनांे में अजमेर जिला वृत में 240, नागौर में 192, उदयपुर में 168, भीलवाड़ा में 141, राजसमंद सर्किल में 140, सीकर में 122, चितौड़गढ़ में 61, अजमेर शहर वृत एवं झुंझुनूं में 42-42, डूंगरपुर में 29, बांसवाड़ा में 28 तथा प्रतापगढ़ में 20 औद्योगिक कनेक्षन जारी किये गये।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 2 हजार 4 कनेक्षन जारी –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि नवम्बर माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल 2 हजार 4 कनेक्षन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 702, झुंझुनूं में 510, नागौर में 344, अजमेर जिला वृत में 214, भीलवाड़ा में 116, चितौड़गढ़ में 63, अजमेर शहर वृत में 28, राजसमंद सर्किल में 13, उदयपुर में 7, बांसवाडा में 4 तथा प्रतापगढ़ में 3 कनेक्षन जारी किये गये। प्रबंध निदेषक ने बताया कि नवम्बर माह तक 83 स्ट्रीट लाईट तथा 230 कनेक्षन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
11 के.वी. की 3 हजार 665 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 3 हजार 665 किलोमीटर 896 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि नवम्बर माह तक भीलवाड़ा सर्किल में 541 किलोमीटर 492 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि उदयपुर सर्किल में 485 किलोमीटर 161 मीटर, सीकर सर्किल में 456 किलोमीटर 879 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 446 किलोमीटर 722 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 427 किलोमीटर 969 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 289 किलोमीटर 171 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 279 किलोमीटर 315 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 256 किलोमीटर 298 मीटर, नागौर सर्किल में 218 किलोमीटर 560 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 198 किलोमीटर 150 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 45 किलोमीटर 778 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 20 किलोमीटर 400 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।