ब्यावर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल संदर्भ केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा मंे सत्रा 2013 में पंजीकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के छात्रों केे लिए 25 दिसम्बर से आगामी 8 जनवरी तक निःशुल्क व्यक्तिगत सम्पर्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। संदर्भ केन्द्र अग्रेषण अधिकारी एवं जवाजा विद्यालय के प्रधानाचार्य अनामी शरण ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित छात्रा 25 दिसम्बर से अपना पंजीकरण कराकर आगामी 15 दिवस तक निःशुल्क कक्षा में भाग लेकर अपनी पढ़ाई संबंधी समस्या का समाधान करा सकेंगे। प्रभारी टीलसिंह चौहान के अनुसार शिविर के दौरान पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा । परीक्षार्थी छात्रों को यह भी सलाह है िक वे इस सुविधा का फायदा उठाएं।
दुकानदार अपने कचरा-पात्रा में ही डालेंगे दुकान का कचरा
ब्यावर। शहर मंे विश्ेाष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दृष्टि से नगर परिषद आयुक्त द्वारा शहर के समस्त दुकानदारांे केा तथा चाय ठेले वालों से अनुरोध किया है िक वे अपने क्षेत्रा में स्वयं का एक कचरा पात्रा रखेंगे जिसमें ही उनकी अनुपयोगी सामग्री / कचरा डालेंगे। आयुक्त ओ0पी0धीधवाल ने बताया कि जेेा दुकान इस व्यवस्था में विशेष सफाई दौरान सुनिश्चिता नहीं बरतेंगे उनके विरूद्ध परिषद द्वारा नियमानुसार चालान एवं जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
आधार कार्ड बनवाने हेतु पंजीयन कार्य
ब्यावर। नागरिकों की सुविधार्थ आधार कार्ड बनवाने हेतु यहां भगत चौराहा के पास गणपति प्लाज़ा स्थित ई-मित्रा केन्द्र में आधार पंजीयन कार्य गत 21 दिसम्बर से किया जारहा है।