अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, अजमेर जिला वृत्त के ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों का ”सुरक्षा, दुर्घटना निवारण एवं आपदा प्रबंधन” संबंधित प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23.12.2013 (सोमवार) से पुराना पावर हाऊस, हाथी भाटा, जयपुर रोड़, अजमेर में प्रारंभ हुआ। प्रषिक्षण के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार (दिनांक 24.12.2013) को प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता, कार्मिक अधिकारी(अ.जि.वृ.), अविविनिलि, अजमेर ने बताया कि प्रषिक्षण के दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र में श्री हेमन्त उपाध्याय, कनिष्ठ अभियन्ता(निर्माण) अविविनिलि, अजमेर ने प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत प्रसारण में अर्थिंग का उपयोग, अर्थिंग के महत्त्व पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इसके बाद श्री अमित शर्मा, ैण्प्ण् (त्व्) नागरिक सुरक्षा, अजमेर द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को आग लगने की स्थिति में आग से बचाव व आग बुझाने के उपकरणों के बारे में प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षणार्थियों को दुर्घटना के संभावित कारण व उनके निवारण के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
द्वितीय सत्र में श्री अमित शर्मा, ैण्प्ण् (त्व्) नागरिक सुरक्षा, अजमेर द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। दिवस के अंतिम सत्र में श्री मुकेष गुप्ता,कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) द्वारा प्रषिक्षणार्थियों से सुरक्षा, दुर्घटना की रोकथाम व आपदा प्रबंधन विषयक प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रषिक्षाणार्थीयों द्वारा प्राप्त ज्ञान एवं उनकी जिज्ञासाओं की जानकारी लेते हुये उनके विचार भी जानें साथ ही प्रषिक्षण का फीडबैक भी लिया गया।
प्रषिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री जे.एस.मांजू, अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) ने प्रषिक्षण की उपयोगिता व प्रषिक्षण को व्यवहार में लाने के बारे में बताया। उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों को सुरक्षा व सावधनी पूर्वक कार्य करने की शपथ भी दिलवाई। समापन समारोह में श्री एन.के.भटनागर, अधिषाषी अभियन्ता(निर्माण), अविविनिलि, अजमेर, श्री आर.ए.गुप्ता, प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.), श्री प्रदीप मोरानी, लेखाधिकारी (अ.जि.वृ.), उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण प्रमाण-पत्र, टूल किट, व ग्रुप फोटो वितरित किये गये। अंत में प्रषिक्षण प्रभारी श्री मुकेष गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य पधारे हुए अतिथियों एवं प्रषिक्षणार्थियों का प्रषिक्षण के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।