शहर को स्वच्छ बनाने का अभियान युद्घ स्तर पर

नये वर्ष 2014 में अजमेर शहर क्लीन सिटी के रूप में प्रवेश करे- देवनानी
कचरा परिवहन और सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण पर ध्यान दें- श्रीमती भदेल
ajmer logo 1अजमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा संभाग मुख्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के निर्देश पर अजमेर शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने का अभियान युद्घ स्तर पर प्रारम्भ किया गया है। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने दस वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को शहर के दस सेक्टर की निगरानी की जिम्मेदारी दी है जो प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर सफाई व्यवस्था को देखेंगे ओर उसमें तत्काल सुधार करवायेेंगे।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के कक्ष में आज प्रात: आयोजित एक बैठक में अजमेर उत्तर के विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने निगरानी कर रहे अधिकारियों तथा नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि समन्वित रूप से ऐसे प्रयास होने चाहिए कि अजमेर के सभी नागरिकों को ये संदेश जाए कि आगामी एक सप्ताह बाद आने वाली नये वर्ष 2014 में अजमेर शहर ”क्लीन सिटीÓÓ के रूप में प्रवेश करें, और उन्हें यह फक्र हो कि वे राज्य के सबसे सुन्दर व स्वच्छ शहर के नागरिक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इच्छा शक्ति की जरूरत है।
श्री देवनानी ने अजमेर शहर में नई बसी कॉलोनी में भी सफाई व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित करने तथा फॉयसागर रोड़ की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू करने को कहा और यह भी कहा कि शहर के नालों की सफाई शाम को हो और सुबह जल्दी कचरा सड़क से हट जाए जिससे यहां के नागरिकोंं और बाहर से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्घालुओ को यह नही लगे कि सफाई तो हो रही है लेकिन कचरा मुख्य सड़क पर पड़ा है। उन्होंने सफाई व सुन्दरता के लिए कठोर कदम उठाने ओर अतिरिक्त सफाई कर्मियो को लगाने के बारे में भी सुझाव दिया।
अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि अजमेर शहर को यदि पूरी तरह से स्वच्छ व सुन्दर बनाना है तो कचरे के परिवहन पर विशेष ध्यान देना होगा और सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। बिना प्रशिक्षण के सफाई कर्मचारियों को मेहनत भी अधिक करनी पड़ रही है ओर उसका परिणाम भी सामने नही आता। उन्होंने कहा कि कचरा परिवहन
के लिए पर्याप्त संसाधन नही है और संसाधन भी है तो उसका उचित तरीके से उपयोग नही हो रहा। कचरा डिपो के स्थान निर्धारित हो ओर कचरा निर्धारित कंटेनर में ही ड़ाला जाए इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि किसी भी नागरिक के घर के पास यदि कचरा एकत्रित किया जा रहा है तो नगर निगम को उसे यह विश्वास दिलाना चाहिए की सुबह शाम वहां से कचरे की पूरी सफाई पूरी होगी।
विधायक श्रीमती भदेल ने कहा कि सफाई की दृष्टि से नगर निगम का ट्राम्बे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है परन्तु इसकी दुर्दशा के कारण सफाई व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने ट्राम्बे स्टेशन की हालत सुधारने तथा अजमेर शहर को 4 जोन में बांटकर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विकास की जिम्मेदारी भी अधिकारयिों को देने को कहा।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए लगाए सभी दस अधिकारियों से पूरी सफाई की व्यवस्था की जानकारी ली ओर सभी अधिकारियों से सतर्क रहकर कार्य करने को कहा।
नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि निगम अपने पूरे प्रयास व संसाधनों के अधिकतम उपयोग के साथ अजमेर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में पूरी कोशिश कर रहा है और पूरा विश्वास है कि नये वर्ष में अजमेर शहर क्लीन सिटी के रूप में प्रवेश करें। अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी बताया कि अधिकरण द्वारा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में कोई कौर कसर नही छोड़ी जाएगी। बैठक में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सर्व श्री एनके गुप्ता, भरत शर्मा, जब्बर सिंह, श्रीमती दीप्ति शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री नारायण मीणा व श्री प्रहलाद भार्गव अभिकरण के अधिशाषी व सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री अशोक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!