अजमेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आज देष के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के शीर्षस्थ नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर तथा अजमेर शहर से चुने गये नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल व श्री वासुदेव देवनानी का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता तथा प्रदेष उपाध्यक्ष श्री औंकारसिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में श्री अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाष डालते हुये दोनो विधायकों का भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये श्री औंकारसिंह लखावत ने कहां कि जनता ने जो जनादेष भाजपा को दिया है वह दायित्वों से भरा है तथा भाजपा इस जनादेष को स्वीकार करती है । उन्होने कहां कि राजस्थान के इतिहास में इससे पहले इतनी बड़ी जीत कभी नहीं हुई तथा हिन्दुस्तान के भी किसी राज्य में किसी एक पार्टी को साढ़े इक्यासी प्रतिषत विधानसभा क्षेत्रों में जीत नहीं मिली इस जनादेष के लिये भाजपा के कार्यकर्त्ता एवं समर्थकों के साथ वह सब भी सम्मिलित है जिन्होने इस बार कांग्रेस के कुषासन से त्रस्त होकर बदलाव के मानस के साथ तथा भ्रष्ट्राचार के प्रति आक्रोष के साथ भाजपा का समर्थन किया । लखावत ने कहां कि देष के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी विलक्षण प्रतिभा के धनी है जनसंघ से लेकर भाजपा तक उनके संघर्षपूर्ण जीवन में कई उतार-चढ़ाव आने के पष्चात भी वह कभी विचलित नहीं हुये । अटल जी ने 24 पार्टियो को साथ लेकर सरकार चलाई तथा भारत को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाकर देष की सड़को को जोड़ने का महत्ती कार्य उन्होने किया । उन्होने कहां कि अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी कार्यकर्त्ता सुराज के प्रति कृत संकल्प हो । कार्यकर्त्ता आमजन के दुख का भागीदार बने व आमजन की समस्या सरकार तक पहुचाने का तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनायें आमजन तक पहुचाने का संवाहक बने । लखावत ने कहां कि लोकसभा का चुनाव सामने है उसे जीतना तथा 2014 में अपने बलबुते पर 272 प्लस पर लाने का लक्ष्य निर्धारित कर नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हमार लक्ष्य है । उन्होने कहां कि अजमेर देष का श्रेष्ठ शहर कैसे बने इसकी प्राथमिकतायें तय होनी चाहिये स्केप चेनल, सीवरेज, रेल्वे विस्तार, आबादी का फैलाव सहित विकास के नाते अजमेर को ऊचाईयों तक पहुचाना हमारा दायित्व है ।
विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहां कि इस बार चुनाव में सर्वश्रेष्ठ परिणाम सामने आये है इससे भी अच्छा परिणाम लाकर देने की क्षमता भाजपा की टीम में है क्योकि भाजपा कार्यकर्त्ता बदल नहीं सकता बिक नहीं सकता । उन्होने कार्यकर्त्ताओं व जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहां कि दक्षिण की 186 में से 160 बूथों पर भाजपा विजयी रही तथा शेष 36 बूथों पर भी मात्र कुछ वोटो से ही पीछे रहे । उन्होने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुये कहां कि पार्टी द्वारा की गई सुदृढ़ बूथ स्तरीय व्यवस्था साकार हुई तथा परिणाम सुखद रहा । उन्होने कार्यकर्त्ताओं से लक्ष्य 25 के लिये जुट जाने का आव्हान किया तथा अजमेर के विकास के प्रति अपने संकल्प को व्यक्ति किया ।
विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने कहां कि वे अजमेर की जनसमस्याओं के लिये सतत प्रयत्नषील रहेगें उन्होने अजमेर के विकास के लिये जो मेनिफेस्टो जारी किया था उसे साकार करने के लिये सबके सहयोग व भागीदारी से जुट जायेगें । देवनानी ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर शुभकामना देते हुये कहां कि देष में अब दो विचार धाराओं की लड़ाई है तथा श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में नेतृत्व उभर कर सामने आ रहा है जिसे देष भर में अपार जन समर्थन मिल रहा है ।
पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा ने कहां कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व केवल राजनीति तक सीमित नहीं है बल्कि बहु आयामी है । वे कवि, साहित्यकार होने के साथ श्रेष्ठ पत्रकार भी रहे तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सचिव के रूप में कार्य प्रारम्भ कर घैर्य पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया तथा राष्ट्र समृद्व एवं शक्तिषाली बने इसके लिये जीवन समर्पित किया ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहां कि अटल जी का व्यक्तित्व सदैव अटल रहेगा जो कभी विचलित नहीं हो सकता । अटल बिहारी वाजपेयी ने पाबंदियों को ठुकरा कर परमाणु विस्फोट कर भारत को शक्ति सम्पन्न राष्ट्रो की सूची में ला दिया । उन्होने कहां कि राजस्थान के बाद अब केन्द्र में सुराज लाने के लिये कार्यकर्त्ता आने वाले लोकसभा चुनाव तक बूथ स्तर पर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करे । उन्होने नव मतदाताओं से आव्हान किया कि वे 31 तारीख तक मतदाता सुची में अपना नाम अवष्य जुड़वाये । रावत ने कहां कि माह जनवरी में अजमेर का संसदीय सम्मेलन होगा ।
समारोह को वरिष्ठ नेता धर्मेष जैन, षिवषंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविन्द यादव, इब्राहिम फखर आदि ने भी सम्बोधित किया । संचालन जिला महामंत्री सोमरत्न आर्य ने किया तथा आभार जिला महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने किया । इस अवसर पर भाजपा व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों सहित बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता व मण्डलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे ।
इससे पूर्व आज प्रातः 9.00 बजे अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षैत्र द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष श्री औंकारसिंह लखावत तथा विधायक श्रीमती अनिता भदेल की अगुवाई में स्थानीय जे.एल.एन.हास्पीटल में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. चौधरी को केज्यूलटी वार्ड के मरीजों के लिये कम्बल भेट किये गये । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव महामंत्री सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, प्रो. बी.पी.सारस्वत, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, कंवल प्रकाष किषनानी, सम्पत साखला, मण्डल अध्यक्ष घीसू गढ़वाल, नरपतसिंह महामंत्री रमेष मारू, सोहन शर्मा, राजेष घाटे सहित दक्षिण विधानसभा क्षैत्र के कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।
भाजपा द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुराज संकल्प सप्ताह के रूप में एक सप्ताह तक बूथ स्तर पर चलाया जायेगा इसी क्रम में आज बूथ नं. 92 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री औंकारसिंह लखावत, वासुदेव देवनानी, अरविन्द यादव, आनन्दसिंह राजावत सहित वरि. भाजपा नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने केन्द्र में सुराज लाने का संकल्प किया ।