विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : विश्नोई

Laduram jiPublicगुड़ामालानी – भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की ओर से आयोजित विधायक स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में विधायक लादूराम विश्नोई का कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में स्वागत किया गया। विधायक कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के साथ पैदल सभा स्थल तक पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर बिजली, घरेलू बिजली, नहर का मीठा पानी उपलब्ध करवाने, विभिन्न विभागों में पड़े रिक्त पद भरने, बिलों में संशोधन, वंचित बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन, नरेगा सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चल रही डोडा पोस्त की किल्लत के बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवा दिया है। आगामी एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष राणा कुलदीप सिंह, महामंत्री पुरूषोतम जैन, रघुवीर गुप्ता, अशोकसिंह, मदनलाल मालू, पुखराज पुरोहित, धनराज जोशी, धनाराम नामा, टीकमाराम पटेल, बाबूलाल पुरोहित, अणदाराम चौधरी सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 51 किलों की माला पहना कर विधायक का अभिनंदन किया।

 
सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129
error: Content is protected !!