दीपक श्रीवास्तव ‘भारत ज्योति अवार्ड’ से सम्मानित

deepak shrivastavअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेषक वित्त श्री दीपक श्रीवास्तव को गत सोमवार 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत ज्योति अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री श्रीवास्तव को यह सम्मान एवं प्रषस्ति पत्र पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा पूर्व राज्यपाल डॉ. भीष्मनारायण सिंह ने प्रदान किया।
इण्डिया इन्टरनेषनल फ्रैण्डषिप सोसायटी इस सम्मान के लिए देषभर से विज्ञान एवं तकनिकी, षिक्षा, उद्योग, कला, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का चयन कर उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करती है। श्री श्रीवास्तव को यह सम्मान उन्हें अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया। सोसायटी द्वारा यह अवार्ड इससें पूर्व मदर टेरेसा, पूर्व उप राष्ट्रपति श्री बी.ड़ी जत्ती, न्यायमूर्ति एम.फातिमा बीवी, जनरल जी.वी. कृष्णाराव, पाण्डिचेरी के पूर्व राज्यपाल डॉ. इकबाल सिंह, त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल डॉ. डी.वाई पाटील, श्री एम.एम. जैकब, ले.जनरल अजय सिंह, श्री टी.एन. चतुर्वेदी, श्री के.बी.एन. सिंह जैसे प्रख्यात विभूतियों को दिया जा चुका है।
जीवन परिचय
जयपुर निवासी श्री दीपक श्रीवास्तव जून, 2010 से अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में निदेषक वित्त के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में मुख्य लेखा नियंत्रक के पद पर थे। वर्तमान में इसके पास जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेषक वित्त का अतिरिक्त पद भार भी हैं।

निगम क्षेत्र में 16 हजार 181 कृषि कनेक्षन जारी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक 16 हजार 181 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि नवम्बर माह तक जनजाति उप योजना क्षेत्र में 11 हजार 450 कृषि लिफ््ट कनेक्षन जारी किए गए जबकि अनुसूचित जाति के किसानांे को 3 हजार 358 कनेक्षन, फार्म हाऊस के 108, केषव बाडी के 30 तथा ड्रीप योजना के एक हजार 235 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
श्री जाट ने बताया कि नवम्बर माह तक जारी किए गए कृषि कनेक्षनो में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर सर्किल में 2 हजार 641 कनेक्षन जारी किए गए है जबकि भीलवाड़ा में 2 हजार 355, डूंगरपुर में दो हजार 106, चितौड़गढ़ में एक हजार 766, प्रतापगढ़ में एक हजार 648, बांसवाड़ा में एक हजार 610, सीकर में एक हजार 223, अजमेर जिला सर्किल में 778, राजसमंद में 761, झुंझुनूं में 840, नागौर में 443 तथा अजमेर शहर सर्किल में 15 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।
अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि नवम्बर माह तक अनुसूचित जाति के किसानों को दिये गए 3 हजार 358 कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा में एक हजार 202 किसानांे को दिये गए है। जबकि चितौड़गढ़ में 494, अजमेर जिला सर्किल में 415, सीकर में 347, राजसमंद में 311, उदयपुर में 168, प्रतापगढ़ में 166, झुंझुनंू में 113, नागौर में 104, डूंगरपुर में 16, बांसवाड़ा में 15 तथा अजमेर शहर सर्किल में 7 किसानों को कृषि कनेक्षन दिये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्षन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में नवम्बर माह तक दिये गए 11 हजार 450 कनेक्षनों में से सर्वाधिक उदयपुर में दो हजार 414 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किए गये है जबकि डूंगरपुर में दो हजार 54, बांसवाड़ा में एक हजार 595, प्रतापगढ़ में एक हजार 482, चितौड़गढ़ में एक हजार 197, भीलवाड़ा में एक हजार 102, सीकर में 464, राजसमंद में 435, अजमेर जिला सर्किल में 337, झंुझुनूं में 297, नागौर में 65 तथा अजमेर शहर सर्किल में 8 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्षन-
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि नवम्बर माह तक सर्वाधिक उदयपुर में 59 कनेक्षन फार्म हाऊस के जारी किये गए है जबकि राजसमंद में 15, सीकर में 8, भीलवाड़ा में 9, झंुझुनूं एवं अजमेर जिला वृत में 5-5, चितौड़गढ़ एवं नागौर में 3-3 तथा डूंगरपुर में एक कनेक्षन फार्म हाऊस के जारी किये गये है।
ड्रीप कनेक्षन –
श्री जाट ने बताया कि नवम्बर माह तक सर्वाधिक ड्रीप कनेक्षन झंुझुनू वृत में 425 लगाये गये है जबकि सीकर में 404, नागौर में 271, चितौड़गढ़ में 72 तथा भीलवाड़ा में 42, अजमेर जिला वृत में 21 ड्रीप कनेक्षन जारी कर किसानो को लाभान्वित किया गया है।

error: Content is protected !!