अजमेर में विशेष स्वच्छता अभियान, कलक्टर ने ली बैठक

vaibhav galariya 3अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अधिकारियों को अजमेर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार एवं गति लाने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने बताया कि शहर में सफाई, सौन्दर्यीकण एवं अन्य जनोपयोगी सुविधाएं विकसित करने के लिए वृहत स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासन, स्वयं सेवी एवं व्यापारिक संगठनों का सहयोग लेकर सामूहिक रूप से कार्य को अंजाम दिया जाएगा ।
जिला कलक्टर श्री गालरिया ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अजमेर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण के लिए विशेष स्वच्छता अभियान की बैठक ली । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सफाई एवं सौन्दर्यीकरण को प्राथमिकता के आधार पर लें । राज्य सरकार की मंशा है कि शहर में कहीं भी जनता को गन्दगी, टूटी-फूटी सड़क, रोडलाईट,डिवाइडर या अन्य किसी तरह से परेशानी नहीं झेलनी पड़े ।
जिला कलक्टर ने शहर में सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार सेक्टर अधिकारियों से उनके क्षेत्र से संबंधित सफाई और सौन्दर्यीकरण की जानकारी ली । श्री गालरिया ने कहा कि सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कचरा ना सिर्फ मुख्य मार्गों बल्कि अंदरूनी क्षेत्रों में भी समय पर उठाया जा रहा है । कचरा उठाने के बाद उसके परिवहन एवं डम्पिंग यार्ड में पंहुचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए।
बैठक में अजमेर को ”क्लीन सिटीÓÓ बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय किया गया । क्लीन सिटी के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, एन.जी.ओ., छोटे और बड़े व्यापारी संगठन, जनजागरूकता अभियान एवं रन फॉर क्लीन सिटी का आयोजन किया जाएगा
जिला कलक्टर ने अभियान में शहर के प्रबुद्घजन एवं मीडिया आदि का सहयोग लेने के निर्देश दिए । उन्होंने अफसरों से कहा कि शहर में गन्दगी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाए । ठेले-खोमचे, चाट वाले, रेस्टोरेन्ट एवं पशुपालकों को पहले समझाएं और नहीं मानने पर कार्रवाई की जाए । विवाह समारोह स्थलों पर भी निगरानी रखी जाए और जरूरत पडऩे पर कार्रवाई हो ।
नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए कि सफाई और सौन्दर्यीकरण में कहीं कोई कमी ना रहे । सभी जगह अतिरिक्त संसाधन लगाकर व्यवस्था पुख्ता की जाए । उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों के सौन्दर्यीकरण में साफ-सफाई, डिवाइडर एवं रोड लाइट के साथ ही मुख्य मार्ग की दीवारों पर एक जैसा रंग करवाना भी शामिल है ।
नगर निगम के सीईओ श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव विनीता श्रीवास्तव, ने अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया । उन सहित सभी सेक्टर अधिकारियों ने बताया कि शहर में सफाई के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं । अतिरिक्त संसाधन लगाए जा रहे हैं ।
बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री भरत शर्मा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव, नगर निगम बायुक्त बजरंग सिंह चौहान, सहायक कलक्टर मुख्यालय श्री जब्बर सिंह, दीप्ति शर्मा, नारायण लाल मीणा, प्रहलाद भार्गव एवं प्रशांत सोनी आदि उपस्थित थे ।

टास्क फोर्स गठित
राज्य सरकार के निर्देश पर संचालित विशेष स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चत करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है । जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति निगम की परियोजना प्रबन्धक सुश्री दीप्ति शर्मा को समन्वयक बनाया गया है । इसी तरह सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक श्री डेसमंड फेड्रिक, नेहरू युवा केन्द के समन्वयक श्री धर्मपाल चौधरी तथा नगर निगम के श्री गजेंद्र सिंह रलावता को सदस्य बनाया गया है ।
यह टास्क फोर्स जनप्रतिनिधि, एन.जी.ओ., राजकीय विभागों एवं प्रबुद्घजनों का सहयोग लेकर जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित करेगी ।

error: Content is protected !!