अधिकारी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें-राठौड़

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के समक्ष आने वाले प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। अधिकारी संवेदनशीलता से प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें।
श्री राठौड़ आज कलेक्टे्रट सभागार में जिला जन अभियोग समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कुल विचाराधीन 15 प्रकरणों में से 13 प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को मामलों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में दो परिवादी अनुपस्थित रहने के कारण प्रकरणों पर अग्रिम बैठक में चर्चा की जाएगी।
बैठक में सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण श्रीमती विनीता श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजराज सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!