शशि थरूर पशु संरक्षण के लिए सम्मानित

shashi-tharoorनई दिल्ली)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर को पशु संरक्षण की दिशा में उनके योगदान के लिए पेटा-भारत द्वारा सम्मानित किया गया। पशु अधिकार संस्था पेटा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के अनुसार, थरूर ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकों में पेटा के अनुमोदित कार्यक्रमों को शामिल किए जाने की जांच के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पेटा-भारत की मुख्य सहायक पूजा जोशीपुरा ने यहां एक बयान में कहा, “हम मंत्री थरूर के काम के लिए उनके शुक्रगुजार हैं।”
थरूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर उनसे चिकित्सा पाठ्यक्रमों में अध्यापन के तरीकों में सुधार करने का आग्रह किया था जिससे जानवरों को नुकसान न हो।
2012 में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने चिकित्सा, फार्मेसी से जुड़े शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों तथा जीव विज्ञान में अन्य स्नातक एवं परस्नातक पाठ्यक्रमों को चीरफाड़ और पशु प्रयोग बंद करते हुए दिशा निर्देश जारी किए थे। थरूर ने कहा, “पूर्व स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरों पर शिक्षण में जानवरों की चीरफाड़ का प्रयोग पूरी तरह परिहार्य है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जीव विज्ञान पढ़ाने वाले विश्वविद्यालयों को पहले की कह चुका है।”

error: Content is protected !!