अजमेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उममीदवार श्री नरेन्द्र मोदी को अदालत द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि कांगेस ने एक साजिष के तहत 2002 के इस मुदे् को जीवित रखा लेकिन न्यायालय के फैसले से इस साजिष का पर्दाफााष हो गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने महिला जासूसी के कथित प्रकरण में भी केन्द्र सरकार द्वारा बोर्ड के गठन की आलोचना करते हुए कहा िकइस मामले में राज्य सरकार पहले से कार्यवाही कर रही है। रावत ने आरोप लगाया कि मोदी के बढते जनाधार से बौखला कर कांग्रेस निरन्तर दमनकारी कार्यवाही कर रही है लेकिन उसे इसके विपरीत हमेषा मुंह की खानी पडी है।
रावत ने मतदाता सूचियों में वंचित तथा नवमतदाताओं के कल 29 दिसम्बर को सभी मतदान केन्द्रो पर नाम जुडवाने के क्रम में पार्टी के सभी बी.एल.ओ.2 से आग्रह किया है कि वह सभी इस व्यवस्था में सहयोग हेतु निर्धारित प्रक्रियानुसार मतदान केन्द्रो पर व क्षेत्रो में जाकर लोगों को प्रेरित करें।