अजमेर। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ का प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह 4 जनवरी को राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जल संसाधन मंत्री श्री सांवर लाल जाट, अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रो. रासा सिंह रावत, विशेष आमंत्रण पूर्व सांसद श्री ओंकार सिंह लखावत एवं विशिष्ट अतिथि अजमेर उत्तर विधायक प्रो. श्री वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत एवं केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम होंगे।