अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कल्याण सिंह का 82वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। रविवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के देहतोरा स्थित कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के 82 वें जन्मदिन को राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रीय अधिकार दिवस के रूप मैं धूमधाम से मनाया गया।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत ने केक काटा और उनके दीर्घायु की कामना की। और डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत ने कहा की बाबूजी कल्याण सिंह जी का व्यक्तित्व नैसर्गिक और सादगीपूर्ण है। चाहे वो प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हो या एक सामान्य नेता रहे हो हमेशा उनका दूसरो के प्रति व्यवहार सामान्य रहा है। बाबूजी कल्याण सिंह जी प्रदेश के ऐसे मुख्यमत्री रहे है जिनके शासन काल मैं प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी रही है। और बाबूजी पर उनके मुख्यमंत्रित्वकाल मैं एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। बाबूजी का राजनैतिक और सामाजिक जीवन एकदम साफ सुथरा रहा है।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसम्पादक ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा की बाबूजी कल्याण सिंह जी हमेशा से हिंदुओं की आन, बान, शान और हिंदुत्व की पहचान रहे हैं। बाबूजी ने 1992 मैं अपने ईष्टदेवता श्रीराम जी के लिए अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को भी लात मार दी हो ऐसे हिन्दू ह्रदय सम्राट की लम्बी उम्र के लिए श्रीराम से हम कामना करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की तम्बू भी तनेगा तो तनेगा धूमधाम से, बम्बू भी बनेगा तो बनेगा धूमधाम से, युध्द भी ठनेगा तो ठनेगा धूमधाम से, हर्ष भी मनेगा तो मनेगा धूमधाम से, हिन्दू ह्रदय सम्राट बाबूजी कल्याण सिंह जी का जन्मदिन भी मनेगा तो मनेगा धूमधाम से। बाबूजी हमेशा से गरीबों, शोषितों और पिछडों के नेता रहे हैं। और इसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव मैं भाजपा को मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरब सिंह बॉस ने की और संचालन ब्रहमानन्द राजपूत ने किया इस अवसर पर पवन राजपूत, दुष्यंत लोधी, मोरध्वज राजपूत, दीपक लोधी, विष्णु लोधी, लोकेन्द्र लोधी, नीतेश राजपूत, मुकेश लोधी, दिनेश लोधी, भूरीसिंह, जीतेन्द्र लोधी, राजवीर सिंह, सहित समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और महिलाओं की भी भागीदारी रही। -प्रभंजन साकेत