राखी बिड़ला की कार पर हमले का दावा झूठा?

rakhi-birlaनई दिल्‍ली. दिल्‍ली की महिला एवं बाल विकास मंत्रीराखी बिड़ला की कार पर रविवार को मंगोलपुरी इलाके में हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। चश्‍मदीदों का दावा है कि खेल-खेल में बच्‍चों की गेंद से राखी की कार का शीशा टूटा था। चश्‍मदीदों का यह भी कहना है कि बच्‍चों ने इसके लिए राखी से माफी भी मांगी। इस घटना के बाद राखी बिड़ला ने दावा किया कि उनकी कार पर हमला किया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने मामले की जांच की। हालांकि, चश्‍मदीदों ने सवाल उठाए हैं कि ‘आप’ की मंत्री झूठ बोल रही हैं कि उनकी कार पर हमला किया गया।
 
राखी बिड़ला आम आदमी पार्टी की कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं- वह 26 साल की हैं। राखी दिल्‍ली सरकार के सबसे चर्चित मंत्रियों से एक हैं। वह पहले दिन ऑटो से विधानसभा पहुंच कर चर्चा आईं, लेकिन इसके बाद उन्‍होंने सरकारी कार ली, जिसे लेकर विपक्ष ने उन पर जमकर बोला। राखी बिड़ता केजरीवाल कैबिनेट की सबसे सक्रिय मंत्री भी हैं। वह दिल्‍ली सड़कों, रैन बसेरे में लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। राखी बिड़ला शनिवार रात दस बजे भी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं। 
error: Content is protected !!