अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया के अनुसार मद्यपान और नशीले पदार्थ (दवा) के दुरूपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाओं के राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के तहत संस्थागत एवं व्यक्ति विशेष श्रेणी में आगामी 20 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है।
संस्थागत श्रेणी में प्रस्ताव हेतु शराबियों व नशा करने वालों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करनें हेतु कार्यरत पुनर्वास केंद्र (आई.आर.सी.एं), रोकथाम के क्षेत्र में संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र, शराब और मादक दृव्यों के सेवन की रोकथाम हेतु कार्य कर रही संस्था, जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत संस्था पंचायतीराज, नगर-निगम आदि शामिल होंगे। व्यक्ति विशेष श्रेणी के तहत शराब व मादक दृव्यों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र मे गैर पेशेवर द्वारा उपलब्धियां एवं पूर्व में शराब या मादक दृव्यों की लत से ग्रस्त व्यक्ति जो नशा मुक्ति या पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत हो, प्रस्ताव भेज सकेंगे।