प्रबंध निदेषक के उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत

Bachet Ranawatअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी0 राणावत के प्रबन्ध निदेषक बनने के बाद प्रथम बार उदयपुर में आगमन पर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री बी0 राणावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु उनके पास कभी भी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी से अपने कार्य को करने को कहा एवं कर्तव्यनिष्ठा से माननीया मुख्य मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित 60 दिवसीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्युत निगम पर जनता के विष्वास को बनाये रखने एवं गुणवता युक्त 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने का दायित्व दिया है उसे हम राज्य सरकार के संकल्प को हर हाल में पूरा करने के लिये तत्पर है व पूरा करेगें।
इस अवसर पर संभागीय मुख्य अभियन्ता, उदयपुर जौन श्री के0 एस0 सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में प्रबंध निदेषक के कार्यकाल में उपलब्ध्यिों के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।

error: Content is protected !!