ब्यावर। ब्यावर में उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह आयोजन हेतु आवश्यक विचार-विमर्श हेतु एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा 8 जनवरी बुधवार को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आवश्यक बैठक आहूत की गई है।
एसडीओ ने बताया कि इस बैठक में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधान , पीटीआई व एनसीसी ऑफिसर, नगर परिषद, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
एसडी सीनियर स्कूल का एनएसएस शिविर शुभारम्भ
ब्यावर। राजकीय सनातनधर्म सीनियर स्कूल देलवाड़ा रोड़ ब्यावर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय सेवा शिविर का उद््घाटन यहां सोमवार को राजकीय मोतीपुरा मिडिल स्कूल परिसर में प्रधानाचार्या शिव कुमार दुबे की अध्यक्षता एवं संजय सिंह गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव कुमार दुबे ने शिविरार्थियों को तन-मन से सेवा कार्य करने करने केलिए प्रेरित किया तथा कहा कि सेवा से ही बड़े आशिर्वाद प्राप्त होते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक जन कल्याणकारी कार्य करने हेतु शिविरार्थियों का आह्वान किया। मुख्यअतिथि संजय सिंह गहलोत ने व्यक्ति के जीवन को सार्थक बनाने में श्रम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा ब्यावर शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने में सक्रिय योगदान देने हेतु विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिता गर्ग, नन्द सिंह चौहान ने शिरकत किया। समारोह मंे कन्हैयालाल बागड़ी, दिनेश जोशी, सी.पी.पारीक, अब्दुल हनीफ खान,संजय कुमार शर्मा समारोह उपस्थित थ्ेा। शिविर प्रभारी मुकेश माहेश्वरी ने शिविर दौरान किये जाने वाले सेवा कार्याे के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम संचालन हेमन्त दीक्षित ने किया।
एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी श्री माहेश्वरी ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन संभागी छात्रांे ने विद्यालय परिसर की सफाई कर पे़ड़ों को पानी पिलाया तथा विद्यालय के समीप देलवाड़ा रोड पर ़ सड़क के किनारे की कंटीली झाड़ियों की कटाई की।