नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रियों के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कानून सचिव ए एस यादव को सिर्फ इस वजह से फटकारने का आरोप लगा है कि यादव ने सचिवालय में दिल्ली की जिला अदालतों के सभी जजों की बैठक बुलाने से इनकार कर दिया था। जानकार बताते हैं कि दिल्ली की जिला अदालतों के जजों की बैठक बुलाने का अधिकार केवल दिल्ली हाईकोर्ट के पास है।
उधर, दिल्ली सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार पर मंगोलपुरी में हुए कथित हमले की शिकायत में कोई दम नहीं देख दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने से इनकार कर रही है। खबर है कि पुलिस इस मामले को बंद करने जा रही है।
दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बीते हफ्ते ‘आप’ के कानून मंत्री सोमनाथ भारती और कानून सचिव बीच एक विवाद सामने आया है। कानून मंत्री ने यादव को दिल्ली सचिवालय में जिला अदालत के जजों के साथ एक बैठक बुलाने को कहा था लेकिन यादव ने बैठक बुलाने में असमर्थता जताई थी। इस पर सोमनाथ भारती ने कानून सचिव ए एस यादव को फटकार लगाई। कानून सचिव ए एस यादव ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती को कहा था कि न्यायपालिका दिल्ली सरकार के अधीन काम नहीं करती है और दिल्ली हाईकोर्ट ही जिला अदालतों के जजों की बैठक को बुला सकता है।
कानून मंत्री सोमनाथ भारती कानून सचिव के जवाब से भड़क गए और उन्होंने यादव पर पुरानी सरकार के प्रति वफादार होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर ‘आप’ सरकार के शीघ्र न्याय वितरण की योजना में बाधाएं पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।