एनएसएस शिविर में उपभोक्ता संरक्षण संबंधी जानकारी दी

beawar samacharब्यावर। एसडी सीनियर स्कूल की ओर से आयोजित होरहे एनएसएस शिविर के तहत गुरूवार को सम्भागी छात्रांे को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया तथा बाजार से वस्तु क्रय करने से पहले आईएसआई मार्का देखने तथा क्रय की जारही वस्तु का क्रय-बिल अवश्य लेने हेतु जागरूक किया गया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि इस मौके पर स्वयंसेवको ने राजकीय मिडिल स्कूल मोतीपुरा के समीप ग्राउण्ड पर डेरा वालों केा अपने बच्चेां को पढ़ने हेतु स्कूल भेजने प्रेरित किया तथा मोतीपुरा स्कूल के आसपास सड़क एवं नालियों की सफाई भी की। शिविर में ज्ञानचन्द नाहर, घीसूलाल सोनी, दिनेश जोशी , सीताराम प्रजापति , ओम प्रकाश कुमावत इत्यादि द्वारा वार्ताएं देकर स्वयंसेवकों का ज्ञानवर्द्धन किया।

उपभोक्ता संरक्षण संबंधी निबन्ध प्रतियोगिता परिणाम
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा एवं खाद्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर मसूदा में ’’ उपभोक्ता संरक्षण कानून को प्रभावी बनाने केलिए युवाओं का योगदान ’’ विषय पर आयोजित की गई निबन्ध प्रतियोगिता में लक्ष्मणराम विश्नोई (फलौदी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मसूदा डाईट के महेन्द्र प्रजापति को दूसरा तथा राजकीय सीनियर विद्यालय मसूदा के छात्रा सनू गुर्जर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान के सचिव जसवन्त सिंह रावत के अनुसार जिला शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (डाईट) मसूदा में सम्पन्न कराई गई उपभोक्ता संरक्षण कानून के क्रियान्वयन से संबंधित उक्त निबन्ध प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न जिलेां से लगभग एक सौ सम्भागियों ने हिस्सा लिया था।
आचार्याे को पालनहार योजना की जानकारी दी
अजमेर जिला उपभोक्ता संस्थान मसूदा के सचिव जसवन्त सिंह रावत ने बताया कि हालही संस्थान में आयोजित हुए एक कार्यक्रम दौरान एकल विद्यालय के आचार्याे को विधवा महिला के पुत्रा एवं पुत्राी केलिए शिक्षार्जन हेतु सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा पालनहार योजना से जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने की जरूरत बताई गई ।

error: Content is protected !!