जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट अजमेर आएंगे

सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर। जल संसाधन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट कल प्रात: जयपुर से प्रात : 7 बजे रवाना होकर रेल्वे कॉलोनी, मांगलियावास में प्रात: 9 बजे जन सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात श्री जाट मांगलियावास से प्रात : 9.15 बजे रवाना होकर प्रात: 9.30 बजे जेठाना में जन सुनवाई व प्रात: 10.15 से जेठाना से रवाना होकर प्रात: 10.30 बजे धर्मोकला, इन्दिरा कॉलोनी में जनसम्पर्क एवं जनसुनवाई करने के पश्चात प्रात: 11.05 बजे सरसडी में, प्रात: 11.15 कालेसरा, अपरांह 12.00 बजे हनुवंतपुरा, अपरांह 4 बजे पीसांगन, 4.40 पर रिछमालिया में इसके पश्चात सांय 5 बजे रेबारियों की ढाणी में जनसम्पर्क व जनसुनवाई करेंगे।
इसके पश्चात सांय 6 बजे कांजी की ढाणी, पगारा में जनसम्पर्क व जनसुनवाई करने के पश्चात रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अजमेर में करने का कार्यक्रम है।

error: Content is protected !!