चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आये लालू प्रसाद यादव ने आज दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। इससे पहले लालू प्रसाद यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल चुके हैं और कई मौकों पर राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें देश का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी बता चुके हैं।
लालू प्रसाद यादव और राहुल की इस मुलाकात से संभावना बनती है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर मैदान में उतर सकती है।