लौंगिया चिकित्सालय में पंचकर्म आयुर्वेद से चिकित्सा का शुभारम्भ

अजमेर। अजमेर उत्तर के विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज प्रात: राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लौंगिया में राज्य सरकार की साठ दिवसीय कार्ययोजना के तहत पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा पद्घति से की जाने वाली नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ किया। इसके तहत आगामी 15 मार्च तक प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक नियमित रूप से जोडों का दर्द, गठिया, मानसिक तनाव, शिर:शूल, अनिन्द्रा एवं हाथ पैरों में सुन्नता, नेत्र रोग आदि सभी रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा की जाएगी।
समारोह में प्रो. देवनानी ने विश्वास दिलाया कि इस चिकित्सालय को और सुविधा सम्पन्न करने तथा पंचकर्म चिकित्सा cialis online prescription के लिए वह अपनी ओर से पूरा सहयोग व प्रयास करेंगे।
आयुर्वेद विभाग के निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा पद्घति की विशिष्ठता है जो किसी अन्य चिकित्सा पद्घति में नहीं है। अनेक जटिल एवं असाध्य रोग जो केवल औषधि से उपचारित नही हो पाते वे पंचकर्म चिकित्सा से सहजता से ठीक किए जा सकते हैं। उन्होंने साठ दिन की कार्ययोजना के बारे में भी बताया।
इस मौके पर विधायक श्री देवनानी, नगर निगम के पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, आयुर्वेद निदेशक ने चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संध्या गौतम ने पंचक्रम चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

error: Content is protected !!