धरना देने के बाद अरविन्द केजरीवाल बीमार

arvind kejariwal 5दिल्ली में बत्तीस घण्टों तक खुले आसमान के नीचे धरना देने के बाद अरविन्द केजरीवाल बीमार पड़ गये हैं। दिल्ली में खराब मौसम और भारी सर्दी के बावजूद अरविन्द केजरीवाल अपने धरने के तहत करीब बत्तीस घण्टे रेल भवन के पास खुले आसमान के नीचे बैठे रहे जिसके बाद अब उन्हें बुखार है और कफ की शिकायत बढ़ गई है। मंगलवार की शाम सात बजे के करीब धरना खत्म करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने घर पहुंचे तो रात में उन्हें हल्का बुखार रहा जिसके बाद बुधवार सुबह उन्हें पास के ही यशोदा अस्पताल में चेक अप के लिए भर्ती करवाया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर अपने मंत्रियों के अपमान और कहने के बाद भी केस दर्ज न करने के विरोध में अरविन्द केजरीवाल सोमवार की सुबह नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय दफ्तर की तरफ जा रहे थे जहां रास्ते में ही उन्हें रोक लिया गया। इसके बाद उन्होंने रेल भवन और संसद भवन के बीच धरना शुरू कर दिया। केन्द्र सरकार की ओर से तमाम सुरक्षा बंदोबस्त किये गये लेकिन केजरीवाल और उनके समर्थकों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि पूरी रात वे रेल भवन के पास खुले आसमान के नीचे सड़क पर ही सोये रहे। मंगलवार को भी दिनभर दिल्ली में सर्दी का भीषण प्रकोप रहा और दिन भर रुक रुक कर बारिश भी होती रही जिससे खुले आसामान के नीचे मौजूद केजरीवाल और उनके समर्थकों के सामने और संकट पैदा कर दिया। दिल्ली पुलिस ने भोजन पानी की पहुंच भी रोक दी थी और रेल भवन ने अपना टॉयलेट इस्तेमाल करने से भी रोक लगा दिया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि शाम को प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई और उसी बैठक में धरना खत्म करने का निर्णय लिया गया। तब तक उपराज्यपाल की तरफ से भी पहल हो चुकी थी और उन दो पुलिसवालों को छुट्टी पर भेज दिया गया था जिनके खिलाफ अरविन्द केजरीवाल धरने पर बैठे थे। लेकिन प्रतिकूल मौसम अरविन्द केजरीवाल झेल नहीं पाये और उन्हें बुखार आ गया।

error: Content is protected !!