
धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वीवर्या श्री सिद्धाजंना श्री जी ने कहा कि जिस व्यकित ने मन का उपयोग करना सिख लिया वह व्यकित मन से परे स्वयं के चेतन्य जगत को प्राप्त कर लेता है मन का वातावरण अलग है मन यदि र्इन्द्रीयों से जुड़ता है शरीर से जुड़ता है संसार से जुड़ता है, बाहय आकर्षण से जुड़ता है तो वह नाना योनियों में भटकता है नाना विचारों में भटकता है मन यदि संसार से जुड़ता है तो वह भटकता और भटकाता है यदि सयमं से, निजी चेतना से जुड़ता है तो सिथर होता है और सिथर बनता है तो सिद्ध सिला पर सिथत हो जाता है। मुमुक्षु पींकी छाजेड़ की आगामी 13 फरवरी को दीक्षा है इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में आप अपनी भागीदारी निभाकर दिक्षा के कार्यक्रम को सफल बनावें। इस अवसर पर बाड़मेर,बिषाला, धोरिमन्ना, चौहटन, भादरेष, नवसारी, बालोतरा, जोधपुर, देवड़ा, रामसर, अहमदाबाद सहित कर्इ क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। मंच का सफल संचालन डा. बंषीधर तातेड़ ने किया।
विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी 27 जनवरी तक जमा करा सकेगें प्रविषिटया
विष्व की प्रथम भारतीय अंतरिक्ष महिला यात्री कल्पना चावला की पूण्य तिथि के अवसर पर 28 जनवरी से 01 फरवरी 2014 तक स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़ बाड़मेर में होने वाली विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान विज्ञान माडल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थी 27 जनवरी 2014 को स्थानीय हार्इ स्कुल स्टेषन रोड़, बाड़मेर में अपनी प्रविषिटयां जमा एवं नामांकन करा सकेगे।।
संस्था प्रवक्ता तरूण पारिक ने बताया कि निबंध लेखन का विषय कल्पना चावला के जीवन से मुझे प्रेरणा होगा। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय नये अविष्कार वरदान या अभिषाप होगा।
उक्त विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थीयों को 1 फरवरी को होने वाले समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली विज्ञान प्रदर्षनी के दौरान जिले भर से सरकारी, गैर सरकारी, हिन्दी एवं अग्रेजी माध्यम के हजारों विधार्थीयों के साथ गुरूजन एवं आमजन भाग लेगें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जाएगी शपथ
बाडमेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में सरकारी कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने से सरकारी कार्यालयों में 24 जनवरी को संक्षिप्त समारोह आयोजित कर मतदाताओं को मतदाता शपथ ” हम भारत के नागरिक लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलवार्इ जाना सुनिशिचत करेंगे। उन्होने बताया शैक्षणिक संस्थानों में 25 जनवरी को अवकाश नहीं होने से उन्हें 25 जनवरी को शपथ दिलवार्इ जाने के निर्देश दिए गए है।
गणतन्त्र दिवस समारोह का डोग शौ एवं केमल टेटू शौ होगा आकर्षण
बाडमेर। गणतन्त्र दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान दो नये कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
अपर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के प्रात:कालीन कार्यक्रम के दौरान डोग शौ एवं केमल टेटू शौ नये कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
सहकारिता राज्यमंत्री कल बाडमेर आएगें
बाडमेर। सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह 25 जनवरी को दोपहर 2.15 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सायं 6.15 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात दोपहर 12.30 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करे जाएगें। chandan singh bhati