केकड़ी में मंदिर से उड़ाये चांदी के आभूषण

24-01-14केकड़ी। केकड़ी क्षेत्र में चोरों का शोर एक बार फिर सुनाई देने लगा हैं,पिछले कुछ दिनों की शांति के बाद गुरूवार रात एक बार फिर चोरों ने क्षेत्र में अपनी उपस्थित दर्ज करवाते हुए वारदात को अंजाम दिया हैं। इस बार चोरों ने शहर के बीचों बीच व सबसे अधिक चहल-पहल रहने वाले इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देकर ना सिर्फ क्षेत्र वासियों में अपना खौफ बैठाया हैं बल्कि पुलिस के मुंह पर भी करारा तमाचा जड़ा हैं। पिछले काफी समय से केकड़ी क्षेत्र में चोरों ने अपना आतंक फैलाया हुआ हैं वे पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ दिये आराम फरमा रही हैं। यूं तो राजस्थान पुलिस का स्लोगन हैं कि *आम जन में विश्वास और अपराधियों में डर* मगर कहीं न कहीं चोरी की इन वारदातों के बाद व चोरों के पकड़े न जाने के बाद तो अब मानों यह स्लोगन भी बैमानी सा लगने लगा हैं 1यूं कि अब केकड़ी क्षेत्र के आमजन में तो डर हैं और चोरों में यह विश्वास कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकती।
गुरूवार रात भी चोरों ने शहर के हृदयस्थल घण्टाघर पर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर मे धावा बोला और वहां से चांदी के मुकुट व छत्र उड़ा लिये। चोरी की वारदात का पता तब चला जब सुबह मंदिर का पुजारी मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ हैं और अंदर शिव-पार्वति की मूर्ति पर लगे चांदी के छत्र व मुकुट गायब हैं। पुजारी ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी जिस पर केकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं।
गुरूवार रात्री हुई इस चोरी की घटना ने कहीं न कहीं पुलिस पर सवालिया निशान जरूर लगा दिया हैं,जिस मंदिर में यह चोरी हुई हैं वह शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित हैं और पूरी रात वहां जवान भी तैनात रहते हैं बावजूद इसके चोरी की घटना को बड़े आराम से अंजाम दे दिया गया जो कहीं न कहीं एक गंभीर सवाल खड़ा करता हैं कि आखिर बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि क्या चोरी की लगातार हो रही इन वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाती हैं या फिर केकड़ी वासियों को यूं ही भय के साये में अपना गुजर-बसर करना होगा।
मंदिर में लगी भीड़ –
मंदिर में चोरी की खबर लगते ही शुक्रवार को निर्मलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ लग गई। भक्तों में गहरा रोष था कि पुलिस के पहरे के बावजूद मंदिर में चोरी कैसे हुई हैं। इसके साथ ही लोगों ने पुलिस से मांग की हैं कि जल्द से जल्द मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफश कर दोषियों को गिर3तार करें।
पिछले २ माह में कई वारदातें –
केकड़ी क्षेत्र में पिछले दो माह में चोरी की कई वारदातें अब तक हो चुकी हैं। पिछले दिनों क्षेत्र के ग्राम शेषपुरा,खवास,पारा,रामपाली में तथा यहां बघेरा रोड़ पर स्थित दादाबाड़ी में भी चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया था। लगातार हो रही चारी की वारदातों से केकड़ी क्षेत्र के व्यापारियों व आमजन में पुलिस के प्रति खासा रोष व्याप्त हो गया हैं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आज
केकड़ी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत ने बताया कि पंचायत समिति सभा भवन मेें प्रात: मतदाता दिवस समारोह आयोजित होगा जिसमें केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के पांच श्रेष्ठ बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। केकड़ी शहर के नए मतदाताओं का स्वागत भी किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर भी समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं केकड़ी शहर के समस्त बीएलओ भी मौजूद रहेंगे।

तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी सहित ९ के खिलाफ मुकदमे के आदेश
केकड़ी। एसडीएम कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद षडय़ंत्र रचकर बेक डेट में नामान्तरण खोलकर राजस्व रिकार्ड तब्दील करकेव न्यायालय की अवमानना कर पद का दुरूपयोग करने के एक मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट प्रेमलता सैनी ने केकड़ी तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, गिरदावर श्रवणसिंह व दो पटवारियों सहित ९ जनों के खिलाफ केकड़ी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए है। केकड़ी निवासी सोनू पुत्र प्रहलाद माली ने न्यायालय में एडवोकेट आसिफ हुसैन के जरिए परिवाद पेश कर बताया कि उसने १६ दिसम्बर २०१३ को एसडीएम कोर्ट में राजस्व संबंधी एक वाद व विविध प्रार्थना पत्र पेश किया था कि विवादित भूमि उसके दादा स्वर्गीय राधाकिशन के नाम राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज है और किसी के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं था तथा इस भूमि में उसका भी हक-हिस्सा था जिससे राजेश माली, शिवराज माली, मंजू माली, सोहनी माली, कैलाशी माली १ दिसम्बर को उसके कब्जे काश्त में बाधा डालने को उतारू हो गए। उक्त वाद में तहसीलदार केकड़ी को लैण्ड लोर्ड होने के कारण पक्षकार बनाया गया और उसने अपने वाद में एसडीएम कोर्ट में प्रार्थना की कि इस भूमि का कोई दस्तावेज अन्तरण, हस्तान्तरित व पंजीबद्ध नहीं करे तथा किसी प्रकार का राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज नहीं करें।
सम्मन व नोटिस तामील-
१६ दिसम्बर को तहसीलदार व अन्य मुल्जिमान राजेश, शिवराज, मंजू, कैलाशी व सोहनी को एसडीएम कोर्ट केकड़ी ने सम्मन व नोटिस जारी किए जिसमें तहसीलदार को २४ दिसम्बर को तामील हुए।
पूर्व में तहसीलदार को दिया था प्रार्थनापत्र-
एसडीएम कोर्ट में वाद पत्र दाखिल करने से पूर्व भी तहसीलदार को परिवादी की माता रूकमा ने उक्त मुल्जिमानों द्वारा विवादग्रस्त भूमि पर जबरन क4जा करने व राजस्व रिकार्ड में त4दील करने से रोकने के संबंध प्रार्थना पत्र दिया था।
स्थगन आदेश के बावजूद बेक डेट में खोला नामांतकरण- परिवादी ने वाद में बताया कि उसे स्थगन आदेश मिला तो आरोपियों ने एकराय होकर राजस्व रिकार्ड मेें कुठरचना करते हुए वाद संस्थित रहते हुए अपने पदीय हैसियत अनुसार कार्रवाई कर राजस्व रिकार्ड में न्यायालय के स्थगन आदेश 15 जनवरी मिलने के उपरांत 13 जनवरी की बेक डेट में नामान्तकरण कर दिया। प्रकरण की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश प्रेमलता सैनी ने एडवोकेट आसिफ हुसैन के तर्कों से सहमत होते हुए केकड़ी तहसीलदार, गिरदावर व दो पटवारियों सहित 9 जनों के खिलाफ मुकदमा जर्द करने के आदेश पारित किये।
कांग्रेसजन धूमधाम से मनायेगें गणतंत्र दिवस
केकड़ी। नगर एवं 4लॉक कांग्रेस कमेटी केकड़ी द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर पटेल मैदान पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया जायेगा और ध्वजारोहण किया जायेगा।
कार्यकारी 4लॉक अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया कि २६ जनवरी को सुबह साढ़े ८ बजे पटेल मैदान पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह के मु2य अतिथि 4लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत होगें। कार्यक्र में वरिष्ठ पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भाग लेगें।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!