
सूरजपुरा /खारोल न्यूज सर्विस /अजमेर कोटा राजमार्ग पर सूरजपुरा चौराहा, जनकपुरी,सहित कस्बे मे चोरो ने दस्तक देकर चौराहा पर स्थित सोनी की होटल पर रूपए सहित सामान की चोरी की वारदात को अंजाम देकर अन्य जगह भी प्रयास किया लेकिन लोगो की जाग होने से कामयाब नही हो सके।
मदरसे मे जाग होने पर भागे चोर
कस्बे मे गुरूवार षुक्रवार रात्रि को दो बजे मदरसा मोहम्मदीया इसलामिया मे चोरो ने दस्तक दी। मदरसे के कमरे के ताले के टूटने की आवाज होने पर अन्य कमरे मे सो रहे मोलवी की जाग होने पर चोर आवाज सुनकर मोके भाग छुटे। चोर ताला तोडकर कमरे मे घुसने का प्रयास कर रहे थे।कमरे मे मदरसे मे संचालित विधालय का पोसाहार सामग्री रखी हुई थी। मोलवी ने बताया कि वारदात मे तीन चार चोर थे जिसे दिवार फांदते हुए दिखा।
घर वालो को कमरे बाहर से कुन्दी लगायी
समीपवर्ती जनकपुरी मे लादूराम जी के मकान पर चोरो ने चोरी का असफल प्रयास किया। चोरो ने घरवालो को को बाहर से कुन्दी लगाकर चोरी का प्रयास किया जाग होने पर असफल हो गये।
3 ताला तोडकर रूपए व सामान चुराए
अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित सूरजपुरा चोराहे पर चोरो ने दस्तक देकर चोराहे पर सोनी की होटल का ताला तोडकर दुकान का सट्र खोलकर अन्दर प्रवेष किया। चोरो ने घले मे रखी नकडी व बीडी,सगरेट सहित सामानो की चोरी की।होटल के बाहर लगे बल्ब को फोडकर वारदात को अंजाम दी।चोरो ने उधारी का लेखाजोखा रखने के रजिस्टर को फाडकर सामान रखने के पीपे को बाहर फेक दिया।घटना की सूचना सोनी के सुबह सात बजे दुकान खेलने केे दोरान पता चला कि ताला तोडकरषटर खुला मिला।सोनी ने बताया कि घले मे रखे रूप्ए सहित,समान की चोरी हुई।
केबिन के चद्दर तोडने का असफल प्रयास,जाग होने पर भागे चोर
सूरजपुरा चोराहे पर देव मोबाइल व किराना स्टोर पर चोरो का प्रयास जाग होने असफल हो गया।दुकानदार षिवराज गुर्जर ने बताया किषुक्रवार सुबह चार बजे चोरो ने दुकान के षटर बजाकर दस्तक दी।आवाज से दुकान मे सो रहे दुकानदार षिवराज गुर्जर वकाग्रेस ब्लॉक महामत्री प्रधान धाकड की जाग होने पर समीपवर्ती ग्रामिणो को फोन कर चोरी के आने की सूचना दी।जाग होने पर चोर भाग छुटे।षिवराज गुर्जर ने बताया कि चोरो ने प्याउ के पास केबिन के चद्दर के अन्दर लोहे का सरिया घुसेडकर चोरी करने की कोषिष की लेकिन जाग होने पर भागकर अपने वाहन मे बेठकर फरार हो गये। समीपस्थ महावीर प्रजापत की होटल के पास लगे बिजली के बल्ब को खोलकर प्याउ के पास फेक गये।सूचना मिलने पर लोग चोराहे पर एकत्रित गए।ग्रामिणो ने घटना पर चिन्ता जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर आको्रस जताया। गत छह माह से बार बार क्षेत्र मे होने वाली चोरो की दस्तक से होने वाली वारदातो पर अकुंष लगाने के लिए नियमितरूप् से गस्त लगाने की माग की।
गणतंत्र दिवस की तेयारी ने पकडा जोर
सूरजपुरा / सर्दी व मावट के थमने के बाद गंणतत्र दिवस के दो दिन बचने पर कस्बे सहित आस पास के गाव के सरकारी व निजी षिक्षण संस्थनो मे गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए तेयारिया जोर षोर से षुरू हो गयी। प्रतापपुरा प्रध्यानपक व नोडल प्रभारी उतमचन्द चोटिया ने प्रतापपुरा नोडल के अधीनस्थ प्रतापपुरा , सूरजपुरा,अजगरी,डोराई,रामपाली,चण्डाली,बिलिया व गुन्दाली के सरकारी व निजी षिक्षण संस्थान के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालय मे गणतंत्र दिवस की तेयारिया षुरू हो गयी है। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण,सास्कृतिक व षारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। -शंकर खारोल