जवाजा में हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 मामलें दर्ज़

beawar samacharब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता तथा जिला परिषद अजमेर के एडीशनल सीईओ एम0पी0शर्मा की विशेष मौजूदगी में आयोजित किया गया। एसडीओ भगवती प्रसाद एवं एडीशनल सीईओ श्री शर्मा ने दूर-दराज़ से आएं ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रस्तुत की शिकायतेंा एवं परिवेदनों को गंभीरता के साथ सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों , ग्रामसेवकों व पटवारियों के साथ जरूरी विचार-विमर्श करते हुए सख्त निर्देश दिये कि नागरिकों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रकरण एवं शिकायतों का जहां तक संभव हों अपने स्तर पर ही निवारण करने की कोशिश करें। गलत काम नहीं करें। उनके द्वारा किये जाने योग्य सही काम को उचित समय में जिम्मेदारीपूर्वक निपटा दें, उसे अनावश्यक रूपसे नहीं टालेंगें।
पंचायत समिति स्तरीय इस जनसुनवाई कार्यक्रम (सम्पर्क अभियान ) में विविध 33 मामलें इंद्राज़ किये गए। जिनमें रसद विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत निगम व खान विभाग के 2-2 मामलें, उद्योग विभाग एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व पुलिस विभाग के 1-1, एसडीओ हेतु 6 , शिक्षा विभाग के 3, पीडब्ल्यूडी 4 तथा श्ेाष 10 मामलें ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग से संबंधित हैं। इन्द्राज़ किये गए इन मामलों में श्रीमती मेथी देवी/ भोजासिंह थूनीकाथाक (काबरा) द्वारा असहाय सहायता योजना के तहत लाभान्वित करवाने, कुशालपुरा ग्राम के कालूसिंह /पदमसिंह द्वारा अपनी माताजी का मृत्यु प्रमाणपत्रा चाहने, जवाजा की हेमलता टांक द्वारा पालनहार योजना राशि दिलवाने, निम्बोला-सोनियाना (लोटियाना) के गैनसिंह/नाथूसिंह द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू कराने, कालूसिंह (अतीतमण्ड) द्वारा बंद रास्ता व अतिक्रमण हटवाने, विद्यार्थी मित्रा संघ की ओर से उनकी वेतनमान सहित अन्य समस्याएं निस्तारित करवाने, चंादातोंकी बेर के ग्रामीणांे द्वारा इस ग्राम को राजस्व ग्राम गुजरगम्मा में ही समाहित रखते टॉगगढ़ पंचायत के द्वारा लियेगए भडूका राजस्व ग्राम में मिलाने संबंधी प्रस्ताव निरस्त करवाने, गुजरगम्मा वासियों द्वारा नाडीकी टूटी पाल का पुनःनिर्माण करवाने, राजियावास ग्रामवासियों द्वारा किसान सेवा केन्द्र संबंधी कार्य व इस सेवा केन्द्र से जुड़ती विद्युत समस्या का समाधान करवाने, राजियावास ग्राम के ही हरिसिंह द्वारा मुख्यमंत्राी बीपीएल आवास योजना से लाभान्वित करवाने, लालपुरा-धन्नार (दुर्गावास) के अरविन्दसिंह द्वारा चरागाह भूमि में हो रहा अवैध खनन रूकवाने, चांदमल रेगर (ब्यावर) द्वारा उनका वॉल-पेण्टिंग संबंधी बकाया भुगतान दिलवाने, जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा के ग्रामसेवकों द्वारा पटटा-रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यवाही दौरान होनेवाले परेशानी से निज़ात दिलवाने, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गोदावरी देवी द्वारा जवाजा के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटवाने, नारायणसिंह (जवाजा) द्वारा खेत व कुएं जाने हेतु रास्ता दिलवाने, ब्यावरखास ग्रामवासियों द्वारा सी0सी0रोड़ में घटिया सामग्री के इस्तेमाल तथा गांव में होरहे नाज़ायज कब्जे कब्जे़ संबंधी समस्या निवारण, देलवाड़ा सरपंच की ओरसे ग्राम देलवाड़ा को नये विद्युत सब-स्टेशन से जुडवाने, दौलतपुरा बलाईयान से देलवाड़ा तक बनी प्रधानमंत्राी सड़क योजना में बनी सडक दुरूस्त करवाने, सहित क्षेत्रा के ग्रामीणेंा द्वारा प्रस्तुत कियेगए प्रकरण सम्मिलित थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसीलदार मदनलाल जीनगर (ब्यावर) व भंवरसिंह चौहान (टॉडगढ़), बीडीओ केसर सिंह रावत, बीसीएमओ डॉ0सी0एल0परिहार, एक्सईन पी0एम0चावला (पीडब्ल्यूडी), ईएन ओ0पी0मिश्रा (जल- संसाधन), मुकेश महावर व के0के0बोहरा (पीएचईडी), एस0एस0सलूजा(पीडब्ल्यूडी) भोलासिंह रावत व विजय सिंह (पंचायत-समिति), सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा, सहित कृषि एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्रा निरीक्षक व पटवारी एवं ग्रामसेवकगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।

माह के प्रथम गुरूवार को होगा पं.स.स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम (सम्पर्क अभियान)
एडीशनल सीईओ श्री शर्मा ने बताया कि आगामी जनसुनवाई कार्यक्रम(सम्पर्कअभियान)पंचायत समिति स्तर पर हर माह के प्रथम गुरूवार को आयोजित किया जाएगा। उक्त संबंध में प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने क्षेत्रा के सभी अधिकारियों , ग्रामसेवकों एवं पटवारियों को पूरी तैयारी के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम (सम्पर्क अभियान ) में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

योजनाओं में स्वीकृत राशि का पूरा उपयोग करें : एडीशनल सीईओ
ब्यावर। एडीशनल सीईओ एम0पी0शर्मा ने सोमवार को जवाजा पंचायत समिति सभागार में बीडीओ केसरसिंह रावत, सहा0अभियन्ता भोलासिंह व विजयसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी रूपनारायण मीणा आदि की मौजूदगी में ग्रामसेवकों की आवश्यक बैठक ली। पंचायतों मंे हुए कार्येां की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक एडीशनल सीईओ एवं बीडीओ ने ग्रामसेवकों को उनकी पंचायत क्षेत्रा में विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित बज़ट राशि का सही तरीक से पूरा उपयोग करने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि यदि किसी पंचायत द्वारा किसी योजना में आवंटित राशि का उपयोग नहीं होसकता है तो उसकी सूचना से आवश्यक रूपसे अवगत कराएंगे।
इस मौके अधिकारियों द्वारा ग्राम सेवकों को 29 से 30 जनवरी को जवाजा में होने वाली जेण्डर संबंधी कार्यशाला में आवश्यक रूपसे भाग लेने की हिदायत दी गई। राज्य सरकार की 60 दिवस की कार्य योजना के बारे में चर्चा की। सजगता एवं मुस्तैदी के साथ ग्राम विकास संबंधी वार्षिक योजना तैयार करने बाबत् भी वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।

error: Content is protected !!