कीव। यूक्रेन के प्रधानमंत्री निकोलाई एजारोव ने देश में चल रहे खूनी संघर्षो एवं विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। यूक्रेन की सराकरी मीडिया ने एजारोव के हवाले से कहा, “यूक्रेन में संघर्ष के हालात के कारण देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को खतरा है, तथा देश के समस्त यूक्रेनियाई समाज और प्रत्येक नागरिक के समक्ष भी खतरे के हालात बन गए हैं।”
एजारोव के अनुसार, सरकार ने यूक्रेन में संघर्षो का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए हरसंभव कोशिश की। एजारोव ने आगे कहा, “हमने खूनी संघर्षो को काबू करने, हिंसा को बढ़ने से रोकने तथा मानवाधिकार उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए। सरकार ने विषम परिस्थितियों में भी आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश की।” एजारोव ने कहा, “देश के नागरिकों एवं राजनीति के बीच समाधान प्राप्त करने के लिए देश में अतिरिक्त क्षमता का निर्माण करने के लिए, तथा चल रहे संघर्षो के शांतिपूर्ण समाधान के लिए मैंने खुद अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। राष्ट्रपति से मैंने प्रधानमंत्री पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की है।” उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन को यूरोप के एक लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।