
अजमेर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 11 फरवरी 2014 को जनसंघ के संस्थापक सदस्य व भाजपा के मूल दर्षन एकात्म मानववाद के प्रणेता प. दीनदयाल जी उपाध्याय के बलिदान दिवस से लेकर 18 फरवरी तक भाजपा प्रत्येक बूथ स्तर पर सघन जनसम्पर्क कर घर-घर से भी धन संग्रह करके एक नोट और कमल को वोट का आव्हान करेगी । यह निर्णय आज शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया । बैठक में भाजपा प्रदेष मंत्री एवं विधायक श्रीमती अनिता भदेल विधायक वासुदेव देवनानी वरि. उपाध्यक्ष अरविन्द यादव महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कोषाध्यक्ष राकेष डीडवानियां प्रचार मं.त्री कवल प्रकाष किषनानी उपमहापौर अजीत सिंह राठौड़ मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, घीसू गढ़वाल, मण्डल महामंत्री राजेष घाटे, महेष शर्मा, पुष्पेन्द्र गौड़, राजकुमार ललवानी आदि उपस्थित थे । बैठक में तय किया गया कि 11 फरवरी को प. दीनदयाल जी का बलिदान दिवस पार्टी मण्डल स्तर पर सर्मपण दिवस के रूप में मनायेगी जिसके अतंर्गत पृथ्वीराज मण्डल द्वारा सांय 5.30 बजे स्वर्णकार बगीची, ऋषि घाटी पुष्कर रोड़, बजरंग मण्डल द्वारा सांयः 5.00 बजे षिवमंदिर रेम्बुल रोड़, आदर्ष मण्डल द्वारा सांयः 4.30 बजे मनुहार समारोह स्थल नसीराबाद रोड़, आर्य मण्डल द्वारा महादेवी मेंषन सत्संग भवन, अजय नगर षिव मंदिर के आगे सांयः 5.00 बजे कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें । मण्डलों की इन बैठकों में वक्ता के रूप में श्री रासासिंह रावत, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, श्री श्रीकिषन सोनगरा, अरविन्द यादव, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य व हरीष झामनानी भाग लेगें ।
भाजपा अध्यक्ष रासासिंह रावत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर पार्टी के घोषणा पत्र का संयोजक विधायक डॉ. फूलचंद भिण्डा को बनाया गया है उन्होने कार्यकर्त्ताओं से कहा है कि आगामी 25 फरवरी तक संसदीय क्षैत्र के मुदद्ो को घोषणा पत्र में सम्मिलित करने हेतु सम्पर्क करे ।
अरविन्द यादव
वरि. उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930