अजमेर । गुरू गोरक्षनाथ जयन्ति पर नाथ समाज द्वारा निकाले जाने वाली शोभायात्रा की रूपरेखा तैयारी हुई। कैलाश नाथ एवं ज्ञाननाथ ने बताया कि नाथ समाज की गुरू गोरक्षनाथ जयन्ति पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा हर साल की तरह 12 फरवरी, बुधवार को शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा गाजे बाजो के साथ सुबह 9ः30 बजे डिग्गी बाजार से प्रारम्भ होगी, जो खजूर का बाडा, केसरगंज, रावण की बगीची, ट्रम्बे स्टेशन, मलूसर रोड़, पहाडगंज पंहुचेगी। जुलूस का समापन सीताराम बाबा की बगीची पर होगा। शोभा यात्रा में पधारे समाज के श्रृद्धालुओं की भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गयी है।