केकडी। अजमेर कोटा राजमार्ग पर सावर थाना क्षेत्र के घटियाली तिराहे के पास रविवार को देर रात्रि 12 बजे के लगभग एक विडियोकोच बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई मे जा गिरी। खाई मे गिरने से बस मे सवार करीब 40 से अधिक लोग घायल हो गये जिन्हे केकडी,सावर,जहाजपुर व देवली के चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। वही केकडी व सावर के अस्पताल मे भर्ती गंभीर घायलो को अजमेर के लिए रैफर कर दिया। बस के खाई मे गिरने की सुचना मिलते ही सावर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुॅच गई। घायल लोगो को अस्पताल मे पहुॅचाया गया।
कार्ड बदलने के चक्कर मे गिरी बस वीडियोकोच करीब 25 फीट गहरी खाई मे अनियंत्रित होकर गिरने से बस के परखच्चे उड गये। बस मे सवार लोगो मे से केकडी अस्पताल मे भर्ती एक घायल ने बताया की ड्राइवर बस मे गाने चलाने के लिए मेमोरी कार्ड लगा रहा था उसी दौरान बस ड्राइवर का संतुलन बिगड गया और बस सडक किनारे 25 फीट गहरी खाई मे जा गिरी।
मची चीख पुकार कोटा राजमार्ग पर पुलिया के आगे बस के गिरने पर लोगो की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर पास मे ही स्थित होटल वालो ने दौडकर घायलो को बाहर निकाला और पुलिस को सुचना दी। सावर थाना पुलिस मौके पर पहुॅचकर घायलो को निकाला और अस्पताल के लिए रवाना किया। वही सुचना मिलते ही केकडी थाना प्रभारी जगमोहन षर्मा,पुलिस उपाधीक्षक हरिमोहन षर्मा,भिनाय थानाधिकारी सुगनचंद भी मौके पर पहुॅचे।
ये हुए घायल- सावर के निकट हुई दुर्घटना मे मंगलनाथ पुत्र दुर्गानाथ निवासी सोजत रोड पाली,मुकेष पुत्र राजमल निवासी देवपुरा,गौरव मुकुट बिहारी निवासी कोटा,नारायण सोनी निवासी बाडमेर,योगेन्द्र लुहार निवासी कोटा,षहाबुद्दीन पुत्र रमजान खॉ निवासी पाली,सत्यनारायण भटट निवासी कोटा,मनीषा पत्नि त्रिलोक चंद,त्रिलोक चंद,मोहन निवासी पाली,अषोक पुत्र ताराचन्द धाकड निवासी षिवपुरी मध्यप्रदेष,खलील निवासी जबलपुर मध्यप्रदेष,नन्दा पुत्र घनष्याम सेन निवासी जबलपुर मध्यप्रदेष,अविनाष षर्मा पुत्र ब्रजमोहन निवासी बांरा,गणपत लाल षर्मा निवासी जालौर,डॉ. रामसिंह राजपुत निवासी जोधपुर,श्रवण जाखड निवासी बाडमेर,हितेष षर्मा निवासी कोटा,षाहरुख निवासी बुन्दी,षहजाद निवासी लाखेरी बुन्दी,षिव देवी नाथ पाली,गणपत लाल षर्मा निवासी जालौर,भॅवरलाल रेबारी निवासी बुन्दी सहित अनेक लोग घायल हो गये।
बजरी के अवैध खनन पर ग्रामीणो ने लगाया जाम
केकडी। खारी नदी मे बजरी के अवैध खनन पर सोमवार को निकटवर्ती ग्राम गुलगॉव के ग्रामीणो का गुस्सा फुट पडा। ग्रामीणो ने अजमेर कोटा हाइवे को जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणो के आक्रोष की जानकारी मिलते ही केकडी व सावर से पुलिस लवाजमा पहुॅचा उससे पहले ही ग्रामीणो ने जाम को हटा दिया। जानकारी अनुसार दोपहर को गुलगॉव के सैंकडो ग्रामीणो ने खारी नदी पुलिया के पास खारी नदी से बजरी के अवैध खनन को लेकर अजमेर कोटा हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणो का कहना था की बजरी माफिया के बजरी का अवैध दोहन करने से पास मे स्थित खेतो पर बने कुॅओ का पानी सुख गया जिससे किसानो के सामने फसल सिंचाई का संकट खडा हो गया। इसी बात को लेकर ग्रामीणो ने अजमेर कोटा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणो ने बजरी खनन मे काम आने वाली एलएनटी मषीन के कॉच तोड डाले और बजरी ठेकेदार का 100 लीटर ड्रम मे आग लगा दी। आक्रोषित ग्रामीणो ने ठेकेदार के कर्मचारियो के खाने पीने के सामान,टेन्ट व बिस्तरो मे आग लगा दी। ग्रामीणो के प्रदर्षन की सुचना पर सावर व केकडी थाना पुलिस लवाजमे के साथ पहुॅची इससे पहले ही ग्रामीणो ने जाम को हटा दिया। ग्रामीणो के प्रदर्षन की सुचना पर केकडी उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सारस्वत,पुलिस उपाधीक्षक हरिमोहन षर्मा व केकडी थानाधिकारी जगमोहन षर्मा मौके पर पहुॅचे और आक्रोषित ग्रामीणो को समझाया व आगामी आदेष तक बजरी के खनन पर रोक लगा दी। वही मामले को देखते प्रषासन ने खारी नदी पर दो पुलिसकर्मियो की ड्युटी लगा दी। वही जब इस बारे मे हमारे संवाददाता ने जब केकडी थानाधिकारी से मामले की जानकारी लेनी चाही तो फोन उठाना मुनसिब नही समझा।
ट्रोले ने मारी बोलेरो टक्कर
केकडी। कोटा राजमार्ग पर खारी नदी पुलिया के पास रविवार देर रात्रि एक ट्रोले ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जानकारी अनुसार खारी नदी के पास भाण्डावास ग्राम के निकट भाण्डावास की तरफ से आ रही एक बोलेरो को केकडी की तरफ से जा रहे एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। ट्रोले की टक्कर से बोलेरो जीप घसीटते हुए करीब 100 फीट तक चली गई। गनीमत यह रही बोलेरो चालक बच गया। टक्कर से बोलेरो के आगे का हिस्सा पुरी तरह ये क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मे किसी तरह का मामला दर्ज नही हुआ।
मन मे दीवार नही,पुल बनाये-बहन आषा
केकडी। आज इंसान मन मे दीवार खडी कर रहे है जबकि उसे पुल बनाना चाहिए जो की एक सिरे से दुसरे सिरे को जोडने का कार्य करता है तन की मेल तो नहाने से जा सकती है पर मन की मेल तो गुरु चरणो मे समर्पित होने पर ही जा सकती है उक्त उदगार बहन आषा जी ने अजमेर रोड स्थित संत निरकांरी सत्संग भवन मे आयोजित सत्संग के दौरान व्यक्त किए मण्डल प्रवक्ता रामचन्द्र टहलानी के अनुसार बहन आाषा जी ने कहा की इंसान को मन,वचन क्रमो से गुरु के चरणो मे समर्पित होना चाहिए जिस पर गुरु का हाथ होता है उस व्यक्ति का बाल भी बॉका नही हो सकता। क्रोध,नफरत,कडे बोल बोलकर इंसान अपनो से दुरियॉ बना लेता हे। इंसान मन के साथ साथ जुबान को भी मीठा और नम्र बनाये। कटु बोल बोलकर किसी का भी दिल ना दुखाये। जिसमे सब का होना हो सब का कल्याण हो वो ही बोल बोलने चाहिए और प्रभु परमात्मा के चरणो मे भी प्रार्थना करे कोई भी इंसान किसी भी प्रकार से मोहताज ना रहे। संत समागम हरि कथा,तुलसी दुर्लभ व्योम,पत्नी और पैसा तो पापी के पास भी होता है पर संतो के संग व प्रभु कथा को दुर्लभ बताया गया है। इंसान संतो का संग करता है और सत्संग मे जाता है वो इन्सान ही तोडने का नही जोडने का काम करता है। सत्संग के दौरान दीपा, रागिनी, डोली, रानी, माया, देवचंद, लादुराम, गोपाल, मुकेष खत्री, गौरव, मोहित, निषा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन अषोक रंगवानी ने किया।
रोग,क्रोध का त्याग करने मे मनुष्य की भलाई-संत हरिदास
केकडी। निकटवर्ती ग्राम कादेडा मे 6 फरवरी से भागवत ज्ञान गंगा महायज्ञ का आयोजन गोपालबाडी आश्रम मे किया जा रहा है। कादेडा के गोपालबाडी आश्रम मे 6 फरवरी से 13 फरवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा। भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के तहत रात्रि मे नानी बाई का मायरा की कथा का वाचन किया जा रहा नानी बाई का मायरा का कथा का श्रवण लाभ उठाने के लिए बडी संख्या मे ग्रामीण उमड रहे है। भागवत कथा का श्रवण श्री श्री 1008 हरिराम दास जी कर रहे है। उन्होने कथा का वाचन करते हुए कहा की मनुष्य को कर्म के अनुसार फल प्राप्त होता है। उन्होने कहा की जीवन के कल्याण के लिए रोग,क्रोध का त्याग करने मे ही मनुष्य की भलाई है। भागवत कथा के दौरान विभिन्न झाकियॉ सजाकर सजीव चित्रण किया जा रहा है। वही षाम को आयोजित नानी बाई का मायरा की कथा का अवधेष दास त्यागी जी के द्वारा कथा का श्रवण कराया जा रहा है।
आठ किलो चॉदी के किवाड भेंट-भागवत कथा के दौरान पुर्व वार्डपंच अलाम्बु निवासी मोडु राम कीर ने निर्माणाधीन राधा-कृष्ण मंदिर के लिए 8 किलो चॉदी के किवाड सहित 2 लाख की अन्य साम्रगी भेंट की। इस पर मंदिर समिति ने कीर दम्पती का सम्मान किया।
प्रभातफेरी 13 को- भागवत कथा का समापन 13 फरवरी को होगा। भागवत कथा के समापन पर 13 फरवरी को विषााल प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा जिसमे 151 गॉवो की रामधुनी निकाली जायेगी। इस दिन पुर्णाआहुति के साथ भागवत कथा का समापन होगा। वही प्रभातफेरियो के स्वागत को लेकर 13 फरवरी को व्यापारिक एसोसियेषन द्वारा बाजार को बंद करने का निर्णय लिया गया।
राजेश पायलट को याद किया
केकडी। ब्लॉक कॉग्रेस व नगर कॉग्रेस कमेटी की और से सुबह 11 बजे पटेल मैदान स्थित कॉग्रेस कार्यालय मे पुर्व केन्द्रीय मंत्री व किसानो के मसीहा स्व.राजेष पायलट की जंयती के उपलक्ष मे समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अघ्यक्षता ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष छोटुलाल कुमावत ने की तथा मुख्यअतिथि के रुप मे वरिष्ठ नेता भॅवरलाल छाबडा व उपप्रधान छोटुराम गुजराल थे। समारोह मे उपस्थित कॉग्रेस जनो ने राजेष पायलट की मुर्ति पर पुष्प् अर्पित किये। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निर्मल जैन,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतन पंवार,एडवोकेट चेतन धाबाई,युवा नेता धर्मेन्द्र धातरवाल,ष्याम लाल बैरवा,उपाध्यक्ष धन्ना लाल डसाणिया आदि ने पायलट की जीवनी पर प्रकाष डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान नवल किषोर पारीक,मुलचन्द महावर,षिखरचंद जैन,मण्डी उपाध्यक्ष किषनगोपाल परेवा,रामेष्र,पार्षद करीम मास्टर,मुकेष जैन,सांवर लाल गुर्जर,नवल दाधीच,सिराज अहमद,चेतन रेगर,षरीफ मोहम्मद,षम्भु सिंह राठौड,फकीर मोहम्मद,आषिफ हूसैन,ब्लॉक युथ अण्यक्ष रंगलाल गुर्जर,षंकर लाल साहु,मुकेष षर्मा,अब्दुल हमीद,प्रदीप कुमार,सहित कई कॉग्रेस जन मौजुद थे। -मनोज गुर्जर