अजमेर। द्वितीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से 17 फरवरी तक अजमेर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बुधवार को प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता आयोजन में खिलाडिय़ों को किसी तरह की असुविधा नही हो। प्रतियोगिता में अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर,कोटा एवं भरतपुर संभागों सहित राजस्व मंडल अजमेर की टीमें भाग लेंगी। अजमेर आने वाले खिलाडिय़ों को खेल के साथ ही अजमेर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से जुड़े विभिन्न स्थानों का भी दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री जेड बी. मिर्जा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री राजकुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनिता डागा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुधीर बंसल, खेल प्रशिक्षक श्री अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे।