अजमेर। द्वितीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता कल 15 फरवरी से 17 फरवरी तक अजमेर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी। उदघाटन शनिवार को प्रात: 9.30 बजे संस्कृति स्कूल के खेल मैदान पर होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री चन्द्र मोहन मीना एवं अध्यक्ष संभागीय आयुक्त श्री आर के मीना होंगे।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर,कोटा एवं भरतपुर संभागों सहित राजस्व मंडल अजमेर की टीमें भाग लेंगी। अजमेर आने वाले खिलाडिय़ों को खेल के साथ ही अजमेर के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से जुड़े विभिन्न स्थानों का भी दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है।