अजमेर) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यमिति के सदस्य सैयद अफ़शान चिश्ती ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुस्लिम बाहुल्य खादिम मोहल्ला वार्ड नं. 20 में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर व प्रदेश कर्यसमिति सदस्य सैयद अफ़शान चिश्ती के नेतृत्व में भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भाजपा के एक वोट एक नोट के सिद्धान्द पर खादिम मोहल्ले के घर-घर व दुकानों पर दस्तक देकर एक वोट और एक नोट मांगा और आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुस्लिम समाज से सहयोग की अपील की।
सैयद अफ़शान चिश्ती ने बताया कि इस मौक पर भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता तनवीर अहमद, लियाकत अली, परवेज़ अहमद,ख् सुलेमान खान, शब्बीर खान, कल्लन भाई, मोहम्मद नूरूद्दीन, कमरूद्दीन, जानू भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
