अजमेर। जिला प्रशासन के सहयोग से उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं स्टार इन्फोटेक कॉलेज द्वारा आयोजित रोजगार सहायता शिविर में 3002 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि आज वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित शिविर में निजी क्षेत्र के 38 नियोजकों तथा 29 प्रशिक्षण संस्थान व स्वरोजगार प्रदाता विभागों ने भाग लिया। शिविर में 3002 आशार्थियों को विभिन्न Viagra online sales नियोजन, स्वनियोजन एवं प्रशिक्षण योजनाओं के तहत शिविर स्थल पर लाभान्वित किया गया। इसके अन्तर्गत विभिन्न नियोजकों द्वारा ट्रेनी, हैल्पर, श्रमिक, सुरक्षा गार्ड, टेक्नीशियन, सैल्समैन सहित विभिन्न पदों पर 1847 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये । अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिविर का निरीक्षण किया ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान फूड क्राफ्ट, सन राईज अकादमी, टाईम एज्युकेशन आदि ने 1155 अशार्थियों को लाभान्वित किया । शिविर में करीब साढ़े छ: हजार आशार्थियों ने भाग लिया।