जापान में बर्फीले तूफान से 23 लोगों की मौत

japan snowmटोक्यो। जापान में एक हफ्ते के भीतर आए दूसरे बर्फीले तूफान में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है। सड़कों पर बर्फ जमने के कारण यातायात बाधित हुआ है। ऑटो उद्योग में भी कामकाज प्रभावित हुआ है। गत 14 फरवरी के बाद मध्य जापान के कई हिस्सों और राजधानी टोक्यो में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई थी। इस कारण कुछ क्षेत्रों में ट्रेन सेवा को निलंबित करना पड़ा था। हवाई यातायात पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा। मध्य जापान के यमानशी में 1.1 मीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई। यह पिछले एक दशक में सर्वाधिक है। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्से भी बर्फबारी से अछूते नहीं रहे। टोक्यो में 27 सेमी बर्फबारी हुई। मंगलवार तक हिमपात में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई। इनमें कुछ की मौत सड़क दुर्घटना में हुई।

जब तूफान उफान पर था उस समय डेढ़ लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई थी और सैकड़ों उड़ानों को रद करना पड़ा था। कलपुर्जो की आपूर्ति में बाधा के चलते एक दिन काम बंद रहने के बाद मंगलवार को मध्य जापान में स्थित टायोटा मोटर का‌र्प्स के तीन संयंत्रों में परिचालन शुरू हुआ। http://www.muktbharat.com
error: Content is protected !!