‘विठ्ठला‘ नाटक का मंचन 23 को

natya vrindअजमेर  /राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, मयूर नाट्य संस्था जोधपुर द्वारा ‘नाट्यवृंद‘ के सहयोग से रविवार 23 फरवरी, 2014 को सांय 6.45 बजे जेएलएन अस्पताल के समक्ष स्थित रेडक्रास सोसायटी भवन अजमेर में नाटक ‘विठ्ठला‘ का मंचन होगा। प्रख्यात नाटककार विजय तेन्दुलकर द्वारा मराठी में लिखित व सुषमा बक्षी द्वारा हिन्दी में अनुदित इस नाटक का निर्देषन जोधपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. एस.पी. रंगा करेंगे। नाटक में एक भूत और एक इंसान के माध्यम से हमारी मानसिकता में उपस्थित धर्माडंबरों, सामाजिक विसंगतियों और कुरीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए असत पर सत की विजय का संदेष रोचकता के साथ दिया गया है। अकादमी की नाट्य प्रस्तुति योजना के अन्तर्गत इस नाटक को जोधपुर के 15 प्रख्यात रंगकर्मी प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्षन में प्रवेष निःषुल्क है।

error: Content is protected !!