ए.पी.एल. उपभोक्ता से राशन कार्ड के 10 रू. ही वसूल

अजमेर। जिला कलक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि अजमेर जिले में घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे राशन कार्ड के लिए प्रगणक ए.पी.एल उपभोक्ताओं से 10 रूपये ही वसूल करेगा। बी.पी.एल एवं अन्त्योदय उपभोक्तओं से किसी भी प्रकार की राशि वसूल नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने ये भी स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं को राशन कार्ड व केरोसिन के राशन टिकट वितरीत किए जा रहे हैं उनसे मात्र 5 रूपये ही वसूल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त राशि किसी भी उपभोक्ताओं से वसूल नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि यदि कोई प्रगणक उपभोक्ताओं से निर्धारित राशि से अधिक वसूल करता है तो उसकी शिकायत जिला रसद कार्यालय के दूरभाष न0. 0145-2627391 पर की जा सकती हैं।

error: Content is protected !!