अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने जिले के सभी पेट्रोल व डीजल पम्प डीलरों को 20 अप्रेल तक डीजल व पेट्रोल की उपलब्धता सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए है।
श्री देथा ने बताया कि प्रत्येक पम्प डीलर हमेशा अपने पास 500 लीटर पेट्रोल एवं 1000 लीटर डीजल का रिजर्व स्टॉक रखेगा। यह रिजर्व स्टॉक टैंक में डेड स्टॉक की मात्रा के अतिरिक्त रखा जाएगा। रिजर्व स्टॉक का निष्पादन जिला मुख्यालय पर जिला रसद अधिकारी एवं अन्य स्थानों पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी की लिखित आज्ञा से ही किया जाएगा।