पॉलोटेक्निक कॉलेज में होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना

p1

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा तथा पुलिस अधीक्षक श्री महेेन्द्र सिंह अजमेर लोकसभा चुनाव मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा तथा पुलिस अधीक्षक श्री महेेन्द्र सिंह अजमेर लोकसभा चुनाव मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए।

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने आज पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र ंिसंह के साथ लोकसभा चुनाव की मतगणना स्थल का जायजा लिया और आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना के कक्षों को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज भवन में होने वाली मतगणना के कक्ष तथा ईवीएम मशीन को रखने के लिए स्ट्रांग रूम की स्थिति को देखा तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता को इन स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष के खिड़की दरवाजे ठीक कराने, जाली आदि लगाने तथा आवश्यकता आदि पडऩे पर बंद कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना कक्ष में लगने वाली मतगणना टेबल के बारे में भी पूरी जानकारी ली। मतगणना स्थल के प्रभारी एवं नगर सुधार न्यास के विशेषाधिकारी श्रीकृष्णावतार त्रिवेद्वी ने इस स्थल पर की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने विधानसभा चुनाव 2013 में किए गए इंतजामों के बारे में विस्तार से बताया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने पॉलोटेक्निक कॉलेज से ही मतदान दलों की रवानगी, उन्हें दी जाने वाली सामग्री तथा मतदान दलों की वापसी के समय सामान एकत्रित करने के लिए लगाए जाने वाले विभिन्न काउंटर के स्थल को भी देखा। उल्लेखनीय है कि मतगणना स्थल पर अजमेर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों जिनमें अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, केकड़ी, मसूदा, किशनगढ़, पुष्कर व दूदू विधानसभा क्षेत्रवार मतों की गिनती होगी। इसी परिसर से मतदान दलों को वाहन उपलब्ध कराएं जाएंगे पुलिस सुरक्षा बल भी मौजूद रहेगा।
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान आगामी 17 अप्रेल को होगा तथा मतगणना 16 मई को होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान के पश्चात 17 अप्रेल को यहां जमा की जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा के लिए तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। मतगणना स्थल पर अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम पी शर्मा सहित अजमेर विकास प्राधिकरण के विभिन्न अधिकारी व अभियंता मौजूद थे।

error: Content is protected !!