दुग्ध संघ के संचालकों का प्रशिक्षण

अजमेर। राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर की ओर से अजमेर खण्ड के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अजमेर, टोंक, भीलवाडा व नागौर के निदेशकों का एक दिवसीय सहकारी प्रशिक्षण शिविर कल 11 मार्च को प्रात: 10 बजे से सहकार भवन अजमेर के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। शिविर में सहकारी आंदोलन की महति आवश्यकता सहकारी नवाचार एवं वर्तमान में सहकारी आंदोलन की प्रासंगिकता तथा श्वेत क्रांति में जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों की भूमिका, पशु नस्ल सुधार व दुधारू पशुओं के लिए संतुलित आहार सहित, पशु बीमा सहित विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे।

error: Content is protected !!